शर्मसार हो रही असुरक्षित महसूस करती स्कूल कालेज जाती लड़कियां
फूहड़ भोजपुरी तथा हिन्दी गाने बिहार की स्कूल और काॅलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं और वे नजरें झुकाकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। इन्हीं गानों के चलते महिलाएं घर में टीवी भी देखना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे गाना गाने वाले कई गायक आज प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं जो समाज और देश के विकास में बाधक बन सकते हैं। जब लड़कियां या महिलाएं, सड़क पर सुरक्षित चल नहीं पायेंगी, तो क्या वे विकास के बारे में खाक सोच पायेंगी। शराबी पतियों से महिलाओं को बचाने के लिए यदि कोई सरकार अपने राज्य में शराबबंदी का कानून ला सकती है तो क्या वह स्कूल-काॅलेज जाने वाली लड़कियों तथा महिलाओं के लिए इन फूहड़ गानों पर पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है। मैं चाहती हूं कि बिहार में इन गानों के निर्माण और बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
ये बातें बिहार की बेटी, बाॅलीवुड अभिनेत्री तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कहीं। उन्होंने कहा कि ये गाने महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं तथा इन गानों का छोटे-छोटे बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ये गाने समाज को गलत दिशा में ले जा सकते हैं और महिलाओं के प्रति सम्मान को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो बिहार के लोगों से इन गानों का पुरजोर विरोध करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे गाना गाने वाले गायक और गायिकाओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए इन दोनों हनी सिंह का एक भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है जो अश्लीलता के सारी सीमा तोड़े हुए हैं हमारा आरोप है की भाषा का आड़ लेकर महिलाओं के शरीर पर किसी तरह की कमेंट नहीं होनी चाहिए फिर भोजपुरी भाषा को तो मैं देश-विदेश तक लेकर गया हूं भोजपुरी भाषा में मैं सम्मान भी लेकर आया हूं ऐसे में भोजपुरी भाषा के आड़ में कोई महिलाओं के लिए गंदे कमेंट्स वाले गाने नहीं बर्दाश्त किया जा सकते हैं।
इसलिए आज पटना हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल किया गया है जिसकी अगुवाई सीनियर एडवोकेट निवेदिता निर्विकर ने विधिवत शशि प्रिया द्वारा सहायता किया जा रहा है। महिलाओं को कभी किसी को वस्तु समझने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि महिला का अपमान सदैव दुखदाई परिणाम का गवाह रहा है।
Neetu Chandra filed a petition against Honey Singh in Patna High Court, asked the government to ban vulgar Bhojpuri songs
School and college going girls are feeling ashamed and insecure
Vulgar Bhojpuri and Hindi songs are not leaving the school and college going girls and women of Bihar and they are forced to walk on the road with their eyes down. Due to these songs, women do not even like to watch TV at home. Many singers singing such songs have gained fame today, who can become an obstacle in the development of society and country. When girls or women will not be able to walk safely on the road, then how will they be able to think about development. If a government can bring a law of prohibition of liquor in its state to save women from drunken husbands, then can it not ban these vulgar songs for school-college going girls and women. I want that there should be a complete ban on the production and playing of these songs in Bihar.
These words were said by Bihar's daughter, Bollywood actress and National Award winner Neetu Chandra Srivastava on the occasion of International Women's Day. She said that these songs create a feeling of insecurity in women and these songs can have an adverse effect on small children. These songs can take the society in the wrong direction and reduce respect for women. She said that I appeal to the people of Bihar to strongly oppose these songs. She said that a case should be registered against the singers who sing such songs. A Bhojpuri song of Honey Singh is going viral which has crossed all limits of obscenity. Our allegation is that there should not be any kind of comment on the body of women under the guise of language. Moreover, I have taken Bhojpuri language to the country and abroad. I have also brought respect to Bhojpuri language. In such a situation, songs with dirty comments for women cannot be tolerated under the guise of Bhojpuri language. Hence a PIL has been filed in Patna High Court today, led by Senior Advocate Nivedita Nirvikar duly assisted by Shashi Priya. Women should never make the mistake of treating anyone as an object because insulting a woman has always witnessed tragic consequences.