
ऐसा है WhatsApp का खास फीचर
एंड्रॉयड के लिए चुने हुए यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में यूजर्स को टेक्स्ट बताकर प्रोफाइल पिक्चर बनाने का ऑप्शन दिया गया है। वॉट्सऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इमेज बनाने का टूल लाने वाला है। WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप पहले ही AI से बने स्टिकर्स टेस्ट कर चुका है और अब वो एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर्स खुद की प्रोफाइल फोटो AI की मदद से बना सकेंगे
रिपोर्ट अनुसार एंड्रॉयड के लिए चुने हुए यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में यूजर्स को टेक्स्ट बताकर प्रोफाइल पिक्चर बनाने का ऑप्शन दिया गया है। प्रोफाइल पिक्चर एडिट या बदलने के ऑप्शन में ही अब एक नया ऑप्शन Describe an Image (टेक्स्ट से इमेज बनाएं) भी दिया गया है। यूजर जो टेक्स्ट लिखेंगे, उसी के आधार पर AI मॉडल एक खास प्रोफाइल फोटो बनाकर देगा।
ये नया फीचर वॉट्सऐप को और ज्यादा प्राइवेट बनाने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है। गौर करें तो हाल ही में कंपनी ने एक और फीचर लाई थी, जिसकी वजह से किसी की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता। रिपोर्ट के मुताबिक AI से बनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने से यूजर्स की असली तस्वीरों का गलत इस्तेमाल या बिना अनुमति शेयर किए जाने का खतरा कम हो जाएगा।
जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है ये फीचर
ध्यान दें कि ये फीचर अभी बन रहा है और हो सकता है कि कुछ ही समय में कुछ जगहों पर शुरू हो जाए। बता दें कि वॉट्सऐप पर AI से बने स्टिकर्स अभी भारत में शुरू नहीं किए गए हैं। गौर करें कि ये वो फीचर है जिसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप पर खुद के स्टिकर्स बना सकते हैं।
WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने बताया है कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स एक बार में सारे अनपढ़े चैट्स को हटा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग में एक नया ऑप्शन clear unread when app opens मिलेगा। इस ऑप्शन को चुनने पर यूजर जब भी ऐप खोलेंगे, उनके सारे अनपढ़े मेसेजेस अपने आप हट जाएंगे। ये फीचर ऐप के दूसरे बीटा वर्जन में देखा गया था लेकिन अभी एक्टिव नहीं है।
व्हाट्सएप एक नए टूल पर काम कर रहा है जो यूजर्स को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके प्रोफ़ाइल पिक्चर बनाने की नई नई सुविधा प्रदान करने वाला है। नया टूल पिछले साल मेटा की घोषणा के बाद दुनिया के सबसे लोकप्रिय चैट ऐप में आने वाली एआई क्षमताओं का एक हिस्सा होने वाला है।
कुछ उपयोगकर्ताओं के पास पहले से ही व्हाट्सएप पर मेटा एआई चैटबॉट तक एक्सेस मौजूद है, जो उन्हें प्रश्न पूछने और चैट मैसेज आदि को बनाने की भी अनुमति देता है। हालाँकि, नई AI-जनरेटेड प्रोफ़ाइल पिक्चर/फोटो यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अनुभव को बेहतर का एक नया ही तरीका देने वाली है।
व्हाट्सएप पर एआई फीचर (AI Feature On WhatsApp)
व्हाट्सएप वॉचडॉग WABetaInfo ने एंड्रॉइड के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा में एक नया क्रीऐट एआई प्रोफाइल पिक्चर टूल है, जो अब कुछ ही लोगों या ऐसा भी कह सकते है कि टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यदि आप एक व्हाट्सएप बीटा टेस्टर हैं जिसके पास एंड्रॉइड 2.24.11.17 अपडेट वाला व्हाट्सएप बीटा वर्जन है, तो आप एआई-पॉवर्ड प्रोफ़ाइल फ़ोटो बनाने के लिए नई सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से बना सकते हैं कोई भी प्रोफाइल पीक
AI की मदद से एक प्रोफाइल पीक बनाने के लिए आप एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कुछ भी हो सकता है, आप लिख सकते हैं, हैट पहने हुए एक बिल्ली या साइकिल चला रहा एक शेर, आदि। ऐसा कुछ लिखकर आप अपनी AI द्वारा निर्मित प्रोफाइल पीक बना सकते हैं, हालांकि अभी यह केवल बीटा व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन अन्य सभी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी यह फीचर जल्द ही आने की अंभवना है।
सामान्य प्रॉम्प्ट का होना जरूरी?
ये टेक्स्ट मैसेज या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट सामान्य होने चाहिए क्योंकि AI आपके जैसे दिखने वाले व्यक्ति की फोटो या प्रोफाइल पीक नहीं बना सकता है। हालाँकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि नया टूल उपयोगकर्ताओं को “यूनीक और पर्सनलाइज्ड फोटो बनाने की आजादी देने वाला है, इसमें पर्सनैलिटी, इंटेरेस्ट और मूड आदि का भी खयाल रखा जाने वाला है। यह एक स्टैन्डर्ड फोटो से काफी बेहतर होने की बात भी कही जा रही है।
AI प्रोफ़ाइल फ़ोटो से Privacy बढ़ेगी
पर्सनलाइज्ड एआई-जेनेरेटेड प्रोफ़ाइल फोटो के माध्यम से यूजर्स की Privacy भी बड़े पैमाने पर बढ़ जाने वाली है, असल में इस फोटो को इस्तेमाल करने से आप अपनी पर्सनल फोटो व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करना बंद कर देने वाले हैं, ऐसे में आपको Privacy भी बड़े पैमाने पर बढ़ने वाली है। हालांकि हम जानते है कि WhatsApp की ओर से अब Profile Photo का स्क्रीनशॉट लेने की आजादी को भी बंद कर दिया है, अब कोई भी किसी की भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है।
हालांकि अभी भी अगर आपके पास दो फोन्स हैं तो आप प्रोफाइल फोटो का फोटो क्लिक कर सकते हैं, ऐसा करने से आपको कोई रोक नहीं सकता है, इसके अलावा इसका किसी को पता भी नहीं चलता है। आप AI के द्वारा निर्मित फोटो का इस्तेमाल करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसी कारण कहा जा रहा है कि AI Photo के इस्तेमाल से आपकी Privacy बढ़ने वाली है।