कुश्ती और खेल की दुनिया का मनोरंजन
एमी विर्क और सोनम बाजवा की सुपरहिट बॉक्स ऑफिस जोड़ी क्रॉस कल्चरल पंजाबी-हरियाणवी एंटरटेनर फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी में एक बार फिर साथ आ रही है, जो 14 जून, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी!! फिल्म का हरियाणवी शीर्षक है छोरी हरियाणे आली, जो पहली बार है कि किसी पंजाबी फिल्म के दो शीर्षक हैं और पहली बार पंजाबी सिनेमा में दो संस्कृतियों और दो भाषाओं को समान रूप से संतुलित करने का ऐसा प्रयास किया जा रहा है। सोनम बाजवा अपने करियर में पहली बार एक जाटनी का किरदार निभा रही हैं और पूरी फिल्म में हरियाणवी बोल रही हैं, जबकि एमी विर्क पूरी फिल्म में पंजाबी बोलने वाले एक देसी जट्ट का किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म कुश्ती और खेल की दुनिया पर केंद्रित एक कॉमेडी, रोमांस एंटरटेनर है, जिसमें पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों और भारत की जाट और जाट संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी स्टार कलाकार हैं। इस फिल्म में हरियाणवी सुपरस्टार अजय हुड्डा, दिग्गज हरियाणवी और बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म दादा लखमी के साथ हरियाणवी सिनेमा को पुनर्जीवित किया, प्रतिष्ठित पंजाबी क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह के साथ-साथ हरदीप गिल, सीमा कौशल, हनी मट्टू, दीदार गिल जैसे कई पंजाबी कलाकार हैं।
फिल्म के पहले पोस्टर अभी लॉन्च किए गए हैं और देखने से लगता है कि यह फिल्म एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है, जिसमें मसाला युवा और पारिवारिक मनोरंजन की सभी सामग्री है। फिल्म का लेखन और निर्देशन राकेश धवन ने किया है, जो मेगा ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्मों हौसला रख, चल मेरा पुत्त सीरीज के लेखक और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित सुपरहिट फिल्म आजा मैक्सिको चलिए के निर्देशक हैं। फिल्म का निर्माण पवन गिल, अमन गिल और सनी गिल ने किया है कुड़ी हरियाणे वाली दी / छोरी हरियाणे आली 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Ammy Virk & Sonam Bajwa launch the first look of their Punjabi - Haryanvi cross cultural Entertainer film: Kudi Haryane Val Di / Chori Haryane Aali !!
The super hit box office duo of Ammy Virk and Sonam Bajwa are back together in the cross cultural Punjabi - Haryanvi entertainer film Kudi Haryane Val Di releasing in cinemas worldwide on 14th June, 2024!! The Haryanvi title of the film is Chori Haryane Aali, which is for the first time that a Punjabi film is having two titles and the first time that such an attempt is being made in Punjabi cinema of balancing two cultures and two languages equally. Sonam Bajwa for the first time in her career is playing a Jaatni and speaking Haryanvi throughout the film while Ammy Virk is playing a desi Jatt speaking Punjabi throughout the film.
The film is a comedy, romance entertainer centred around the world of wrestling and sports with an all star cast representing both the states of Punjab and Haryana and the Jatt & Jaat cultures of India. The film has Haryanvi superstar Ajay Hooda, legendary Haryavni and Bollywood actor Yashpal Sharma who recently revived Haryanvi cinema with his national award winning film Dada Lakhmi, the iconic Punjabi cricketer and actor Yograj Singh along with a stellar punjabi cast of Hardeep Gill, Seema Kaushal, Honey Mattu, Deedar Gill amongst others.
The first look posters of the film have just been launched and from the looks of it the film looks like a complete entertainment package, with all the ingredients of a masala youth and family entertainer. The film is written and directed by Rakesh Dhawan, the writer of the mega blockbuster Punjabi films Honsla Rakh, Chal Mera Putt series, and director of the critically acclaimed super hit film Aaja Mexico Chaliye. The film is produced by Pawan Gill, Aman Gill and Sunny Gill the makers of the blockbuster Punjabi entertainers Shadaa and Puaada, and presented under their company Ramara Films. Kudi Haryane Vali Di / Chori Haryane Aali is all set to hit cinemas on 14th June, 2024.
श्रद्धा और प्रेम के बीच मंदाकिनी बोरा की आवाज का जादू :राम को लाने वाले आयेंगे
करीब 500 से ज्यादा बरसो की लंबी इंतजारी के बीच प्रभु श्री राम जी के अपनी पावन नगरी अयोध्या वापिस लौटने का करोड़ो राम भक्तो का अटल विश्वास कभी नही डगमगाया और अब जब प्रभु श्री अपनी नगरी अयोध्या लौट चुके है तो सारा देश इसका भव्य जश्न मनाने में लगा है, ऐसे प्रभु राम जी के रंग में रंगे माहोल में विख्यात गायिका मंदाकिनी बोरा ने भी संगीत अपनी जादुई आवाज के साथ प्रभु श्री राम को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सिंगर लोकेश गर्ग के साथ एक ऐसी वीडियो एलबम राम को लाने वाले आयेंगे को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के बीच राम भक्तो को समर्पित किया।
इस भव्य शाम का सारा वातावरण ही रामममय था, जहां स्टेज पर प्रभु श्री राम जी का भव्य पट्टका पहने विश्व हिंदू परिषद के नेता आसीन थे वही टी-सीरीज के गुलशन कुमार के भाई दर्शन कुमार भी इस शाम अन्य गणमान्य मेहमानों के साथ इस बेहतरीन विडियो एल्बम की रिलीज के अवसर पर मौजूद रहे। यहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए सिंगर मंदाकिनी बोरा ने बताया बरसो से रामभक्तो पर हो रहे सरकारी दमन चक्र को मैने देखा, कारसेवको को गोलियां से भून देनी वाली सरकार का दमन चक्र देखा लेकिन उस जुल्म और दमन चक्र के बावजूद राम भक्तो का संघर्ष कभी थमा नहीं कभी राम भक्तो ने हार नहीं मानी और फिर देश के लोकप्रिय प्रदानमंत्री मोदी जी और योगी जी ने न्यायपालिका का पूर्ण सम्मान करते हुए राम जी की नगरी में प्रभु श्री राम का ऐसा भव्य मंदिर बनवाया जिसमे राम लला के दर्शन करने देश के हर कोने से ही नही विदेशों से भी लाखों राम भक्त अयोध्या आ रहे है । मंदाकिनी ने आगे कहा ऐसे राममय माहौल में हमने भी संगीत के माध्यम से श्री राम को अपने श्रद्धा सुमन पेश करने का फैसला किया और लोकेश गर्ग के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, और अरविंद शंकर के साथ राम को लाने वाले आयेंगे वीडियो एल्बम की प्लानिंग शुरु की, एल्बम की शूटिंग हमने किसी स्टूडियो में सेट लगाकर नही की बल्कि अयोध्या के हर उस कोने तक गीत को शूट करने पहुंचे जहां जहां प्रभु श्री राम के नाम का उल्लेख रहा, एक दो नही बल्कि सात दिन हमने अयोध्या के अलावा उतराखंड की अलग अलग लोकेशन पर इसकी शूटिंग की आश्रमों में जाकर साधू संतो का आशीर्वाद लिया और उनसे प्रार्थना करी कि वह भी इस एल्बम को अपना आशीर्वाद प्रदान करे सरयू नदी में नावों पर भगवा ध्वज लगाकर इन साधु संतो के साथ इस एल्बम को शूट किया तो ऑडियो की बेस्ट क्वालिटी के लिए 250 ट्रैक साउंड सिस्टम प्रयोग किया।
सिंगर मंदाकिनी बोरा और लोकेश गर्ग ने बताया इस एल्बम को हमने प्रभु श्री राम के साथ मोदी जी और योगी जी की जोड़ी को समर्पित किया है क्योंकि इन दोनो के आशिर्वाद के बिना ऐसा भव्य प्रभु अगर श्री राम का मंदिर बनना असंभव था।
इस भव्य कार्यक्रम मंदाकिनी प्रोडक्शन और डे एंड डेज एंटरटेनमेंट से श्री विजय तिवारी नरेश शाह , म्यूजिक डायरेक्टर जावेद हुसैन , कपिल खन्ना (अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद), श्री लोकेश मुनि जी (अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहिंसा विश्व भारती), माननीय श्री श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज (महामंडलेश्वर अखिल भारतीय वाल्मीकि मंदिर अखाड़ा), धर्म गुरु रंजीत महाराज जी, आचार्य शैलेश तिवारी जी (ज्योतिषाचार्य और कुबेर यंत्र सिद्ध पीठ) और दर्शन कुमार आदि की विशिष्ट उपस्थिति रही,
Amidst devotion and love for Lord Ram Mandakini Bora's voice will spread the Magic
Amidst the long wait of more than 500 years, the unwavering faith of millions of Ram devotees in the return of Lord Shri Ram to his holy city Ayodhya never wavered and now that Lord Shri has returned to his city Ayodhya, the whole country is busy celebrating it grandly. It is felt that in such an atmosphere colored with the colors of Lord Ram, the famous singer Mandakini Bora also sang music with her magical voice and paid her homage to Lord Shri Ram along with singer Lokesh Garg, who will bring such a video album Ram Ko Aayenge. Dedicated to Ram devotees amid a grand program organised in New Delhi.
The whole atmosphere of this grand evening was full of joy, where the leader of Vishva Hindu Parishad was present on the stage wearing a grand placard of Lord Shri Ram and Darshan Kumar, brother of Gulshan Kumar of T-Series, was also present in this evening along with other distinguished guests in this wonderful video. Was present at the release of the album. While talking to the media present here, Singer Mandakini Bora said that I have seen the government's cycle of repression on Ram devotees for years, I have seen the cycle of repression by the government which shoots Karsevaks with bullets, but despite that cycle of oppression and repression, the struggle of Ram devotees never stops. Never stopped, Ram devotees never gave up and then the popular Prime Minister of the country, Modi ji and Yogi ji, with full respect for the judiciary, built such a grand temple of Lord Shri Ram in the city of Ram ji, in which every corner of the country can come to see Ram Lala. Lakhs of Ram devotees are coming to Ayodhya not only from India but also from abroad. Mandakini further said that in such a Ram-filled atmosphere, we also decided to pay our respects to Shri Ram through music and started working on this project with Lokesh Garg, and the video album of Ram Ko Laane Wale Aayenge with Arvind Shankar. Started planning, we did not set up the shooting of the album in any studio but went to shoot the song to every corner of Ayodhya where the name of Lord Shri Ram was mentioned, not just for one or two but for seven days, apart from Ayodhya, we traveled to Uttarakhand. It was shot at different locations, went to the ashrams and took the blessings of the sages and saints and prayed to them to give their blessings to this album. I shot this album with these sages and saints by placing saffron flags on the boats in the Saryu river and then made the audio. Used 250 track sound system for best quality.
Singer Mandakini Bora and Lokesh Garg said that we have dedicated this album to Lord Shri Ram along with Modi ji and Yogi ji because without the blessings of both of them, it was impossible to build such a grand temple of Lord Shri Ram.
In this grand event, Mr. Vijay Tiwari Naresh Shah from Mandakini Production and Day & Days Entertainment, Music Director Javed Hussain, Kapil Khanna (President, Vishwa Hindu Parishad), Mr. Lokesh Muni Ji (International President, Ahimsa Vishwa Bharti), Honorable Mr. Shri Krishna Shah. Vidyarthi Ji Maharaj (Mahamandaleshwar All India Valmiki Mandir Akhara), religious guru Ranjit Maharaj Ji, Acharya Shailesh Tiwari Ji (Astrologer and Kuber Yantra Siddha Peeth) and Darshan Kumar etc. had special presence.