
एक जीवनी युद्ध ड्रामा फिल्म
अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्रियां सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख के साथ निर्माता रोनी स्क्रूवाला और निर्देशक मेघना गुलज़ार अपनी आनेवाली फिल्म सैम बहादुर के ट्रेलर लॉन्च के लिए दिल्ली आए। जनरल मनोज पांडे (भारतीय सेना प्रमुख) ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित और आर.एस.वी.पी प्रोडक्शंस के तहत रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'सैम बहादुर' एक जीवनी युद्ध ड्रामा फिल्म है, जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। ट्रेलर लॉन्च नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
यह फिल्म 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर उसके 90 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर देने वाले महानायक की है. फिल्म में स्वतंत्र भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के शौर्य, पराक्रम, बलिदान और योगदान को दिखाया जाएगा।
विक्की कौशल के अलावा में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएँगी।
फिल्म का फर्स्ट पोस्टर 12 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया है।
1971 की जंग में पाकिस्तान को हराने और नया मुल्क बांग्लादेश बनाने का पूरा श्रेय सिर्फ एक ही शख्स को जाता है। वो हैं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ। ये भारतीय सेना के इस लीडर की ही ताकत थी, जिसने जंग खत्म होने के बाद पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया था। उनकी शरारतों और मजाक के कई किस्से आज भी बेहद मशहूर हैं। वो भारत के एक ऐसे आर्मी चीफ थे, जो उस समय की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की बात काटने से भी नहीं डरते थे।
सैम मानेकशॉ का पाकिस्तानी राष्ट्रपति से भी जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर हैं। दरअसल, मानेकशॉ और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति याह्या खान एक साथ फौज में थे और दोस्त हुआ करते थे। उस समय मानेकशॉ के पास एक यूएस मेड मोटरसाइकिल हुआ करती थी। देश का बंटवारा हुआ तो याह्या खान पाकिस्तान फौज में चले गए। वहीं, मानेकशॉ भारत में रहे।
- लेकिन याह्या खान ने जाते-जाते मानेकशॉ से ये अमेरिकी मोटरसाइकिल 1000 रुपए में खरीद ली। लेकिन पैसे नहीं चुकाए। समय बीतता गया। मानेकशॉ भारत के आर्मी चीफ बने तो पाकिस्तान में याह्या खान ने सरकार का तख्तापलट कर राष्ट्रपति बन गए।
- 1971 की जंग में पाकिस्तान के सरेंडर करने के बाद मानेकशॉ ने कहा था कि याह्या ने आधे देश के बदले में उनकी मोटरसाइकिल का दाम चुका दिया।

सान्या के एक्टिंग और ग्लैमर की जुगलबंदी एटली की फिल्म में
साउथ के चर्चित निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान में बौलीवुड की हिरोइन सान्या मल्होत्रा ने अपने अभिनय और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया था. दर्शकों ने फिल्म के हीरो शाहरूख खान की तरह उसे भी बहुत पसंद किया था. वह एक बार फिर एटली संग के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में धूम मचाने को तैयार है. इस बार उस के हीरो हैं वरूण धवन. निर्माणाधीन फिल्म है वीडी18.
सान्य ने हिंदी सिनेमा में 'दंगल' से अपने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की थी. पहली फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय का लोह मनवा दिया था. महिला पहलवान बबीता कुमारी जिंदगी पर बनी इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का रोल निभाया था. पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिल्ली के गार्गी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह समकालीन और बैले में एक प्रशिक्षित डांसर हैं.
उनके 7—8 सालों मे प्रदर्शित होने वाल फिल्मों में बधाई हो, पटाखा , फोटोग्राफ, लूडो , शकुंतला देवी, पगलाइट, मीनाक्षी सुंदरेश्व, लव हॉस्टल के आलवा सुपरहिट फिल्म जवान भी है. इनमें उनके रूप का जादू और अभिनय की जुगलबंदी देखने को मिली.
उस के बाद से वह आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. बड़े बजट की ऐक्शन की ही फिल्म क्यों न हो, उसे ग्लैमर और सेक्स अपील प्रदर्शित करने वाली अभिनेत्री के अलावा ऐक्शन करने वाली तेजतर्रार हिरोइन के रूप में भी पसंद किया जाता है. इस तरह से उनके अभिनय का करियर ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. उन की चर्चा 'जवान' के बाद विक्की कौशल के साथ 'सैम बहादुर' से भी होने लगी है, जिस में उन्होंने एक आर्मी अफिसर की पत्नी की भूमिका निभाई है.
सिनेमा प्रेमियों की निगाह में भी वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन के अभिनय कौशल की तारीफ होने साथ—साथ उनके द्वारा फिल्मों के चुनाव की भी प्रशंसा होती है. 'जवान' में अपने कमाल के अभिनय से सबका मन मोहने वाली सान्या विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' के ट्रेलर में भी जलवा बिखेर दिया.
उन के बारे में एक खबर नई फिल्म वीडी 18 की भी है, जिसे एटली कुमार निर्देशित करने वाले हैं और उन के साथ वरुण धवन की जोड़ी बनाई गई है. साथ में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. कहने को तो वह इस फिल्म में एक कैमियो की तरह ही दिखेंगी और उन के किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि वह कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी.
वैसे सान्या की चर्चा उन की प्रदर्शन को तैयार 'मिसेज' को लेकर भी हो रही है, जिस का टीजर जारी हो चुका है. फिल्म में उन की भूमिका शादी के बाद अपनी पहचान तलाशती वैसी औरत की है, जो घरेलू जिम्मेदारियों से भरी दिनचर्या के संघर्ष करत है.
विवाहित लड़की की कहानी पर आधारित यह फिल्म मलयालम नाटक ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी वर्जन है. टीजर में सान्या के चरित्र को रसोई के काम और अन्य घरेलू कामों के बीच खुद को खोजने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, जिस में वह बेहद अलग अंदाज में भी नजर आई हैं.
जान्हवी कपूर थ्रिलर फिल्म में, साथ होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा भी
श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अपने अभिनय के बूते हिंदी सिनेमा की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन चुकी हैं. निर्माता दिनेश विजान ने हाल ही में नौ फिल्मों की घोषणा की है. जिस के लिए उन्होंने विभिन्न शैलियों के अभिनेता—अभिनेत्रियों और छोटे—छोटे शहरों की पृष्ठभूमि के विषयों की कहानियों का चुनाव किया गया है. उन में से एक फिल्म में जान्हवी कापूर होंगी, जो एक थ्रिलर फिल्म है. उन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन किया गया है. उन की सिद्धार्थ के साथ पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस के साथ थ्रिलर को दर्शाया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा करेंगे, जो कि अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म दसवीं कर चुके हैं. तुषार ने दोनों कलाकारों को ध्यान में रखते हुए ही जाहान्वी का चयन स्क्रिप्ट तैयार की है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
इन दिनों अधिकतर डायरेक्टर और फिल्म मेकर्स नई जोड़ियों को एक साथ कास्ट कर रहे हैं, जबकि सिद्धार्थ और जाह्नवी की उम्र का काफी अंतर हैं. जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा से 12 साल छोटी हैं.
दोनों कलाकारों के काम को लेकर बात की जाए तो सिद्धार्थ जल्द ही वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. इसके अलावा वो फिल्म योद्धा में दिखाई देंगे. वहीं, जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म बवाल में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन थे. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके साथ ही वह साउथ की फिल्म देवारा पार्ट 1 में दिखाई देंगी.
हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्मों में 'योद्धा' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' है, जबकि जान्हवी कपूर के पास भी 'उलझ' और जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' जैसी फिल्में हैं.