हमेशा याद रखें सिक्योरिटी टिप्स
UIDAI ने आधार कार्ड में मौजूद नागरिकों की जानकारियों को हर तरफ से सुरक्षित रखने के लिए एक बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें वो टॉप 20 हैकर्स की मदद से आधार कार्ड की सुरक्षा करेंगे। आइए हम आपको इस खबर की डिटेल्स बताते हैं।
Aadhaar Card भारत में रहने वाले हरेक नागरिक के लिए एक अति-आवश्यक डॉक्यूमेंट है। यह भारत में रहने वाले लोगों के लिए भारतीय नागरिक होने का एक सबूत है। आधार कार्ड में लोगों को कई निजी जानकारियां होती है। भारत के करीब 1.32 अरब नागरिकों के निजी जानकारियों की सुरक्षा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI करता है। UIDAI इतने सारे नागरिकों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ता लेकिन फिर भी कई बार ऐसी खबरें सामने आती रहती है कि लोगों का आधार डाटा लीक हो रहा है। Also
इस समस्या का समाधान करने के लिए अब UIDAI ने एक नया प्लान बनाया है। UIDAI अब हैकर्स की मदद से अपने सिक्योरिटी सिस्टम को मजूबत बनाएगा। न्यूज18 की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक यूआईडीएआई ने अपने सिस्टम में कमियों को ढूंढने के लिए एक बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की है।
इसके तहत यूआईडीएआई टॉप-20 हैकर्स को चुनेगा, जो उनके आधार डाटा के सिक्योरिटी सिस्टम को परखेंगे और उसमें बग यानी कमियों को निकालने की कोशिश करेंगे।
हैकर्स से ली जाएगी मदद
रिपोर्ट के मुताबिक 20 अलग-अलग हैकर्स को यूआईडीएआई के सेंट्रल आइडेंटिटी डेटा रिपोजिटरी (CIDR) को अध्यन करने और उसे समझने का मौका दिया जाएगा। आपको बता दें कि सेंट्रल आइडेंटिटी डेटा रिपोजिटरी दुनिया का सबसे बड़ा डेटाबेस है, जिसमें 1.32 अरब भारतीयों की निजी जानकारियां स्टोर की गई है।
हैकर्स इस डेटाबेस को परखेंगे और इसमें सभी संभावित कमियों को ढूंढेंगे, जिसे यूआईडीएआई ठीक करेगा और आधार कार्ड के सिक्योरिटी सिस्टम को पहले से भी ज्यादा मजबूत और सबसे ज्यादा मजबूत बनाएगा।
हैकर्स के लिए जरूरी बातें
हालांकि, टॉप-20 हैकर्स को चुनने के लिए यूआईडीएआई ने एक सिस्टम बनाया है। UIDAI के आदेश के मुताबिक उनके सिस्टम में बग निकालने वाले हैकर्स हैकरऑन, बगक्राउड जैसे टॉप 100 बग बाउंटी प्रोग्राम के लीडर्स बोर्ड में शामिल होने चाहिए। इसके अलावा अगर हैकर्स गूगल, फेसबुक, एप्पल या माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी और लोकप्रिय कंपनियों के बग बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा रह चुके हैं तो भी UIDAI के बग बाउंटी प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।
अगर किसी हैकर ने इस उपलब्धि को भी हासिल नहीं किया है तो उसे साबित करना होगा कि वो बग बाउंटी प्रोग्राम में एक्टिव रहता है और उसने पिछले एक साल में वैलिड बग ढूंढकर इनाम पाया है।
इसके अलावा हैकर्स के लिए भारतीय नागरिक होना बेहद जरूरी है। उसके बाद आधार कार्ड का वैलिड नंबर होना चाहिए और उसे UIDAI के साथ एक समझौता करना होगा कि वो उनके सभी दिशा निर्देषों का पालन करेगा और किसी भी स्थिति में अंदर की किसी भी जानकारियों का बाहर खुलासा नहीं करेगा।
आधार कार्ड यूज करते समय हमेशा याद रखें ये सिक्योरिटी टिप्स, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
UIDAI ने अपने यूजर्स के लिए कुछ सिक्योरिटी टिप्स जारी किए हैं, जिसे फॉलो करना हर एक नागरिक के लिए काफी जरूरी है ताकि कोई भी दूसरा इंसान आपके आधार कार्ड काम गलत इस्तेमाल ना कर सके।
आधार कार्ड यूजर्स के लिए भारत सरकार ने कुछ खास सिक्योरिटी टिप्स (Aadhaar Security Tips) जारी किए हैं, जिन्हें भारत के हरेक नागरिक को ध्यान से समझना और इस्तेमाल करना चाहिए। भारत सरकार द्वारा आधार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत स्थापित एक ऑथोरिटी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने हाल ही में आधार कार्ड होल्डर्स को सलाह दी है कि वो किसी को भी अपना आधार कार्ड देने से पहले थोड़ा सोचें और विचार करें।
UIDAI के अनुसार आधार कार्ड का सिस्टम भारत में नागरिकों की पहचान के लिए एक शानदार और मजबूत टेक्नोलॉजी सिस्टम है। इस सिस्टम का सही से इस्तेमाल किया जाना जरूरी है और उसी के लिए UIDAI ने कुछ आसान लेकिन बेहद जरूरी सिक्योरिटी टिप्स जारी किए हैं, जिनका इस्तेमाल हर एक आधार कार्ड होल्डर्स को करना चाहिए ताकि वो किसी भी तरीकों के गैर-कानूनी गतिविधियों से बच सकें।
1. UIDAI वेबसाइट से ही आधार कार्ड डाउनलोड करें
इस बात का ख्याल रखें कि आप कभी भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड (download aadhaar online) करने के लिए किसी भी दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल ना करें। आपको हमेशा UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आपकी सुविधा के लिए हम आधार कार्ड डाउनलोड करने का सही और आधिकारिक लिंक एड्रैस अपने इस आर्टिकल में बता रहे हैं – https://eaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
ऐसा कई बार होता है, जब यूजर्स अपने आधार कार्ड को किसी पब्लिक कंप्यूटर के जरिए डाउनलोड कर लेता है। जैसे लोग किसी इंटरनेट कैफे में जाकर किसी कंप्यूटर या लैपटॉप से खुद आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं या दुकानदार से करा लेते हैं। ऐसे में आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। लिहाजा, आपको इससे बचना चाहिए और अगर फिर भी आप e-Aadhaar की कॉपी वहां से डाउनलोड करा लेते हैं तो एकदम ध्यान से उस लैपटॉप या कंप्यूटर से अपने सामने ही बाकी सारी डाउलोडेड कॉपिज (aadhaar copies) को डिलीट करवा दें।
3. आधार को ऑनलाइन लॉक करके रखें
UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को उनके आधार बायोमैट्रिक्स को लॉक करने की सुविधा देता है, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर सके। अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने के लिए यूजर्स mAadhaar app या (https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock) इस वेबसाइट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें, कि इस सर्विस के लिए आपका VID यानी वर्चुअल आईडी जरूरी होगा। VID एक अस्थायी 16 डिजिट का एक रैंडम नंबर होता है, जिसे आधार कार्ड के साथ ही मैप किया गया है।
4. m-Aadhaar app के लिए एक पासवर्ड सेट करें
आप आधार से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या और भी कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने फोन में m-Aadhaar app को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको 4 डिजिट का एक मजबूत पासवर्ड सेट करना चाहिए, जिसका कोई भी अंदाजा ना लगा पाए।
5. अपना आधार प्रमाणीकरण इतिहास नियमित रूप से चेक करें
अपने आधार प्रमाणीकरण इतिहास (Aadhaar authentication history) को नियमित रूप से चेक करना भी बहुत जरूरी है। आप पिछले 6 महीनों में 50 ऑथेंटिकेशन तक के आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं। उसके बाद जो रिजल्ट्स आएंगे, उसमें सटीक डेट और टाइम मेंशन किया गया होगा।
इससे आप पता लगता सकते हैं कि उसी तारीख और समय पर आपने खुद अपने आधार का प्रमाणीकरण किया था या नहीं। अगर आपने किया था, फिर तो ठीक है और अगर आपने नहीं किया था, तो इसका मतलब कोई और आपके आधार का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आपको किसी भी गलत या गैर-कानूनी गतिविधियों का अहसास हो तो आप 1947 पर कॉल करके या [email protected] पर मेल करके सूचना दे सकते हैं।
6. VID या Masked Aadhaar का यूज करें
UIDAI के मुताबिक अगर आप अपना आधार कार्ड नंबर किसी को नहीं बताना चाहते हैं तो आप उसकी जगह VID या Masked Aadhaar का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मान्य भी होते हैं और स्वीकार भी किए जाते हैं। VID या Masked Aadhaar को डाउनलोड करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar इस लिंक पर जाना होगा।
7. आधार को वेरीफाई करें
ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों आधार कार्ड को वेरीफाई किया जा सकता है। ऑफलाइन वेरीफाई करने के लिए यूजर्स को e-Aadhaar या Aadhaar letter या Aadhaar PVC card पर QR code को स्कैन करना चाहिए। वहीं ऑनलाइन वेरीफिकेशन के लिए यूजर्स को https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा।
8. अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे
आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि आप अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। अगर आप अपने कोई नया मोबाइल नंबर लिया है तो आपको तुरंत उस नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना चाहिए। इससे आप किसी भी तरह की जानकारी को सीधे अपने मोबाइल नंबर के जरिए पा सकेंगे और भविष्य में अगर आधार कार्ड में कोई बदलाव कराना है तो वो भी मोबाइल नंबर आए ओटीपी के जरिए आसानी से किया जा सकता है।
9. आधार OTP कभी न करें शेयर
इन सभी सिक्योरिटी टिप्स के अलावा एक और बहुत जरूरी टिप्स ये है कि आप कभी भी अपने आधार ओटीपी (OTP) को किसी से शेयर न करें। साथ ही, आप किसी को भी अपने आधार कार्ड की कोई भी पर्सनल डिटेल्स ना बताएं। UIDAI ने भारत के सभी नागरिकों को साफतौर से इस बात की सूचना दी है कि वो कभी भी किसी को भी कॉल, एसएमएस या ई-मेल करके आधार ओटीपी नहीं मांगता है।