
सख्ती वरती, कोरोना से तुरंत मुक्ति पाई
सुरेश चौहान(श्रीमति)
करोना महामारी से राहत मिलने पर अभी हाल ही में अप्रैल-मई माह में मुझे दुबई जाने का मौका मिला। जैसे ही दुबई एयरपोर्ट से बाहर निकली तो ठण्डी हवा के झोंकों ने मेरा स्वागत किया क्षण भर के लिए मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं दुबई पहुंच गई हूं। चार साल पहले जब मैं इन्हीं दिनों दुबई आई थी तो गर्मी, उमस और लू से हमारा सामना हुआ था। इन चार वर्षों में दुबई के मौसम में इतना बड़ा बदलाव पर्यावरण वैज्ञानिकों के लिए अवश्य चौंकाने वाला है। 60 के दशक में जन्में इस रेगिस्तान शहर में जहां पारा कभी हर समय 50 डिग्री से ऊपर रहता था और दिन रात भयंकर गर्म हवाएं लगातार चलती रहती थी, आबादी तो सिर्फ न के ही बराबर थी। तब कोई सोच भी नहीं सकता था जिस तरह पिछले दो दशकों में दुबई ने हर क्षेत्र में नई टैक्नॉलजी को अपना कर दिन-दुगनी रात-चौगनी उन्नति करके दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में अपनी नम्बर वन पहचान इस तरह बना लेगा। विश्व व्यापार में नम्बर वन हब बन चुके दुबई की सभी सुख-सुविधाओं से लैस, गगन चुम्बी इमारतें, महल-नुमा घर, चौड़ी साफ सुथरी सड़कें, एयरपोर्ट, मैट्रों, फ्लाई ओवर, चौबीसों घण्टों खुले, खूबसूरत होटल, रेस्टोरेंट, यहां के दिलकश पर्यटन स्थल, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा, सबसे बड़ा मॉल- दुबई मॉल, रोजगार के आकर्षक और पूर्ण रूप से टैक्स फ्री आय के अवसर इत्यादि, दुनिया के हर कोने से लोगों को आज इस शहर में आने के लिए खुला निमन्त्रण देते हैं। इन सबके बीच दुबई शहर को आकर्षक बनाने में यहां के मौसम में मानव निर्मित बदलाव की बहुत बड़ी भूमिका भी रही है। आज पूरा दुबई, पूरे वर्ष हरियाली से सराबोर रहता हैं। पार्क और सड़कों के किनारे, हर तरह के पेड़ों की कतारों से, हरी घास और दुनिया भर के बेहतरीन फूलों से हर समय सजे-धजे रहते हैं जिससे यहां के मौसम में अचंभित कर देने वाला बदलाव आया है।
जिस तरह दुबई ने हर क्षेत्र में आज अपनी नम्बर वन जगह बनाई है वहीं वर्ष 2019 से फैले इस करोना महामारी से निपटने में भी अपनी अलग सर्वश्रेष्ठ पहचान बनाई है। जिस समय सबसे विकसित देशों –अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, ब्रिट्रेन, चीन इत्यादि से करोना महामारी के तेजी से फैलने और इससे होने वाली मृत्युदर की भयानक तस्वीरें विश्व को देखने के लिए मिल रही थी, ऐसे समय में यहां की सरकार ने बिना कोई देरी किये दुबई में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए शीघ्र और आवश्यक कदम उठाए। दुबई का कुल क्षेत्रफल 4114 वर्ग किलोमीटर है और आबादी वर्ष 2019 की जनगणना के अनुसार 33.3 लाख है। युनाईटेड अरब ऐमिरेट्स (U.A.E) सात ऐमिरेट्स से मिल कर बना है। जिसमें दुबई भी इनमें से एक ऐमिरेट् है। ये सभी ऐमिरेट्स अलग-अलग होते हुए भी आपस में मिले हुए हैं और इनकी राजधानी आबूधाबी है। करोना काल में दुबई की सरकार ने सबसे पहले सभी ऐमिरेट्स से दुबई आने के रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए। इसके साथ ही दुबई आने-जाने वाली सभी फ्लाईट्स बंद कर दी गयी। ऑफिस, कॉलेज, स्कूल, होटल, रेस्टोरेंटस, मॉल, दुकाने, मंदिर, चर्च, मस्जिदें, पार्क, बीचीज इत्यादि सभी कुछ बंद करके अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 तक पूरी तरह से लॉकडाऊन लगा दिया । लॉकडाऊन के नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता। कोविड की जांच बढ़ा दी गई। हॉस्पिटलों में मरीजों की पूरी देख-रेख करने की सुविधा दी गई होटलों में मरीजों को मुफ्त में क्वारन्टाईन के लिए रखा गया। मरीजों के फोन पर ऐप डाऊन लोड कर उन पर कठोरता से निगरानी रखी गई। शहर से बाहर सभी सुविधाओं से युक्त अस्थाई हॉस्पिटल बना कर मरीजों को भर्ती किया गया। सभी हॉस्पिटलों और पब्लिक जगहों को दिन में तीन-तीन बार सैनेटाइज कर साफ सफाई का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। यहां के स्थानीय अखबारों की खबरों के मुताबिक दुबई में प्रतिदिन करोना बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 900 के आसपास ही रही। नियमों के पालन करने में कठोरता और सावधानियां अपनाने से मृत्युदर बहुत कम रही। दुबई में एक बड़ी आबादी दूसरे देशों से रोजगार के लिए आने वाले लोगों की है जिन्हें यहां की पूर्णता टैक्स फ्री आय और विकसित देशों जैसी मिलने वाली सुख-सुविधाएं आकर्षित करती हैं। इसलिए अधिकतर नौजवान लोगों की आबादी होने के कारण भी मृत्युदर कम रही। यहां के स्थानीय लोगों की आबादी दूसरे देशों से आये हुए लोगों की तुलना में बहुत कम है उसपर वृद्ध लोगों की आबादी तो और भी कम है जो यदा-कदा ही अपने घरों से बाहर निकलते हैं इसलिए इस महामारी का असर इन लोगों पर देखने को बहुत कम मिला। करोना महामारी को रोकने का टीका जैसे ही दुबई में उपलब्ध हुआ वैसे ही सब जनता को आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश जारी कर दिये गये। बाद में लॉकडाऊन खत्म करने पर पब्लिक स्थानों में जाने पर टीका लगने का सर्टीफिकेट दिखाया जाना अनिवार्य कर दिया गया।
वर्ष 2020 में दुबई में विश्व की बड़ी व्यापार प्रदर्शनी, दुबई एक्स पो-2020 लगाई जानी थी। जिसमें विश्व के देशों की नामी-गिरामी कम्पनियों ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए पूरी तैयारियां की हुई थी लेकिन अचानक से विश्व में करोना महामारी के फैलने के कारण इस एक्स पो को एक साल तक टाल देना पड़ा। जब यहां की सरकार करोना महामारी पर विजय पाने में पूरी तरह से अश्वस्त हो गई तब जनता को बाहर पब्लिक स्थानों और ऑफिस में जाने के लिए आवश्यक रूप से मास्क पहनने, साफ सफाई रखने और सैनेटाईजर अपनाने जैसे नियमों का पालन करने पर धीरे-धीरे छूट दी जाने लगी। सब लोगों को
टीके के तीनों डोजिज लग जाने पर नियमों का पालन करना जनता पर छोड़ दिया गया । दूसरे एमिरेट्स से दुबई आने के रास्ते भी खोल दिये गये। दुबई आने-जाने के हवाई मार्गों को उन देशों के लिए खोल दिया गया जिन देशों ने इस महामारी पर पूरी तरह से विजय पा ली थी। इसके साथ ही 1 अक्टूबर 2021 में व्यापार प्रदर्शनी दुबई एक्स-पो 31 मार्च 2022 तक सफलता पूर्वक चली।