यूं होंगी अग्निपथ की नियुक्तियां
अग्निपथ योजना की जरूरत को भी समझना जरूरी है. आज की राजनीतिक और सामाजिक तानेबाने की इंजीनियरिंग कुछ ऐसी बन गई है उस का सीध असर उन किशोरों पर पड़ता, जिन्हें भविष्य के निर्माण की सबसे अधिक जरूरत है. 17 साल की वो उम्र जिसमें एक नवयुवक या तो अपनी 12वी की पढ़ाई पूरी कर चुका होता है, या किसी चाय की टपरी पर बैठकर ये ज्ञान दे रहा होता है कि सरकार कैसे चलती है। उस उम्र के युवाओं को देश के प्रति लगाव बढ़ाने, प्रेम जगाने और सुरक्षा जैसे मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अग्निपथ योजना लॉन्च करती है। सिर्फ इसलिए ताकि भारत के जो युवा अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखते हैं, उनको बढावा मिल सके। जो युवा बेरोजगारी के रोने रोते हैं उनको रोजगार मिल सके, जो युवा अपने माता पिता का सर फक्र से उठाना चाहते हैं उनको जरिया मिले, लेकिन वही युवा आज क्या कर रहे हैं??
अग्निपथ योजना को पूरा जाने बगैर विपक्षी पार्टियों की बात में आकर और शिक्षा के अभाव में यही युवा आज सड़कों पर हैं, और उस योजना का विरोध कर रहे हैं जो उनको जीने की एक राह दिखा रही है। एक सवाल उन युवाओं से भी है जिनका इस देश को आग में झुलसाने में बड़ा सहयोग है। अगर सरकार ये योजना नहीं लॉन्च करती तब क्या करते?
1. क्या तब भी आप लोग 12वी की मार्कशीट दिखाकर बिना किसी हुनर के 21हजार रूपये की सैलरी कमा सकते थे, जोकि साल दर साल बढ़ रही होती?
2. क्या तब आप खुदके माता पिता का सर फक्र से उठा सकते थे?
3. क्या तब भी आप खुदको सेना का जवान कहलवा सकते थे?
सवाल तो बहुत हैं, लेकिन जो युवा आज इस देश की सरकारी संपत्ति को नुकसाल पहुंचा रहे हैं, ऐसा करके वह किसका नुकसान कर रहे है सरकार का? जी नहीं सरकार आज भी आपकी जेब से ही हर नुकसान की भरपाई करवाती है और कल भी ऐसा ही होगा। जिनती ट्रेने जलेंगी, जितना देश जलेगा उतना पैसा आपकी जेब से जाएगा। अगर इतना समझाने के बाद भी आप नहीं समझ सके हैं तो आइये इस योजना की सच्चाई भी अच्छे से समझ लीजिए.।
अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी
सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि अग्निपथ योजना आर्मी की है, दिमाग में डाल लीजिए इस बात को… क्योंकि भर्ती के बाद आप अग्निवीर बाद में पहले सेना के जवान होंगे। 17 से 23 साल के युवाओं की भर्ती… जिसमें की रहना फ्री, खाना फ्री… यानी जिस उम्र में आज के युवा पिज्जा बर्गर खाकर अपने शरीर और पैसा दोनों का नुकसान करते हैं, उस उम्र में सरकार आपको देश के प्रति वफादारी, लगाव और सुरक्षा के मुद्दे सिखाने के साथ ही आपकी लाइफस्टाइल में पौष्टिक आहार जोड़ देती है, मेहनत करना सिखाती है और आपकी उम्र को 10 साल तक बढ़ा देती है एक अच्छे डेली रूटीन की बदौलत।
अंदाजा भी नहीं की इन चार साल में सरकार आपको क्या दे रही है। अग्निवीरों की पहले साल में हर महीने की सैलरी 30 हजार होगी, जिसमें से 9 हजार रुपये अग्निवीर कॉपर्स फंड में जमा होगा। इतनी ही राशि सरकार अंशदान करेगी। ठीक इसी तरह दूसरे साल 33 हजार सैलरी इन हैंड 23,100 रुपये, अग्निवीर कॉपर्स फंड में 9,900 रुपये प्रति माह। तीसरे साल और चौथे साल की सैलरी क्रमश: 36,500 और 40.000 रुपये होगी। जो इन हैंड 25,580 और 28,000 होगी। वहीं अग्निवीर कॉपर्स फंड में 10,950 और 12,000 जमा होगा। हर महीने ये राशि जमा होती रहेगी जो चार साल के बाद मिलेगी।
कुल मिलाकर बात की जाए तो एक अग्निवीर को 4 साल के करियर में इन हैंड सैलरी 9 लाख 45 हजार 360 रुपये मिलेगी। वहीं 5 लाख 07 हजार अग्निवीर कॉर्पस फंड और इतना ही सरकार देगी, जो 4 सैलरी के साथ कुल मिलाकर अंत में रिटायरमेंट की 11 लाख 71 हजार रुपये की राशि के साथ में 33 लाख 80 हजार 360 रुपये बैठता है। अब आप बताइए क्या 12वी करने का बाद आप 4 साल में इतना कमा सकते हैं?
अब बात करें आगे के करियर की तो केंद्र सरकार मंगलवार को एलान कर चुकी है कि वह सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत चुने गए युवाओं को चार साल पूरे करने के बाद 25 प्रतिशत युवाओं को परमानेंट करेगी। वहीं अन्य को सीएपीएफ और असम राइफल्स जैसे बलों में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा सीएपीएफ और असम राइफल्स में निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से 3 साल की छूट देने का भी फैसला किया है। अग्निवीर के पहले बैच के लिए, आयु में छूट निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से 5 वर्ष के लिए होगी। इसी के साथ ही अन्य राज्यों ने भी अलग-अलग पैकेज का ऐलान किया है।
The IAF in its detailed Agnipath recruitment scheme said that Agniveers will not be released at their own request before the completion of four years, except in exceptional cases, with the approval of the competent authority.
ach Agniveer will contribute 30% of their monthly income to Agniveer Corpus Fund.
The Indian Air Force on Sunday released the details of the Agnipath recruitment system the process of which will begin on June 24 – amid the ongoing protest against the scheme which will recruit youngsters into the military for a period of four years. The defence ministry has already announced a 10% reservation for Agniveers while they will have the same quota in CAPF and the Assam Rifles under the Union home ministry. The announcements have been made to assuage the protesters. Also Read: Centre, states promise jobs amid Agnipath stir
The IAF document lists the eligibility, educational qualification, medical standards, assessment, leave, remuneration, life insurance cover etc among many other factors.
Here are 10 points of IAF Agniveer contract
1. IAF Agniveers will wear a distinctive insignia on their uniform during the period of engagement.
2. Agniveers will be entitled to honours and awards.
3. The IAF will maintain a centralised high-quality online database of Agniveers. Skills attained by teh Agniveers will be recorded and assessed.
4. IAF Agniveers will get 30 leaves per year and other sick leaves based on medical advice.
5. Agniveers will not be released at their own request before the completion of four years, except in exceptional cases, with the approval of the competent authority.
6. Individuals enrolled under this scheme will be paid an Agniveer package of ₹30,000 per month with a fixed yearly increment. Apart from this, risk and hardship, dress and travel allowance will be paid.
7. A dedicated Agniveer Corpus Fund will be created which will not lapse. Each Agniveer will contribute 30% of this income to this fund. The government will provide an interest rate equivalent to the Public Provident Fund.