बगैर किसी एक्सट्र एप के गूगल करेगा मदद
आनलाइन कामकाज में में अक्सर इंटरनेट स्पीड बाधक बन जाता है. उस की स्पीड कम होने से बहुत से काम रूक जाते हैं या फिर एरर आने लगता है. इस के लिए जरूरी है कि इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड में उतार-चढ़ाव को ठीक कर लिया जाए. इसके लिए कई एप्स बने हुए हैं, लेकिन उस की भी अपनी सीमा है. गूगल से न केवल इंटरनेट के स्पीड की जानकारी मिल जाती है, बल्कि उसे दुरूस्त करने की सहुलियत भी मिलती है.
इंटरनेट कनेक्शन लेते समय सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां फास्ट स्पीड देने का वादा करती हैं. लेकिन कुछ समय बाद इंटरनेट स्पीड में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अगर आप भी इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो सबसे पहले चेक करें कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कितनी स्पीड प्रदान कर रहा है. हाल ही में Google ने टेस्टिंग के लिए मीजरमेंट लैब (M-Lab) से समझौता किया है, जो कि टेस्टिंग प्रोवाइड (Internet Speed Check) करता है. यह इंटरनेट रिसर्च को प्रमोट करने के लिए सभी रिजल्ट को सार्वजनिक तौर पर प्रकाशित करता है. अगर आपका इंटरनेट कनेक्टशन आपको परेशान कर रहा है तो Google की मदद से इस तरह स्पीड चेक किया जा सकता है. गूगल जिस तरह अपने सर्च रिजल्ट पेज पर डिक्शनरी, कैल्क्युलेटर और ट्रांसलेशन जैसी सर्विस देता है, ठीक उसी तरह यह सर्च रिजल्ट में आपको आपकी इंटरनेट स्पीड के बारे में भी बता सकता है।
गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट पेज पर इंटरनेट स्पीड टेस्ट को 2016 में जोड़ा था। शुरुआत में यह फीचर चुनिंदा लोगों को दिया गया था, लेकिन बाद में यह सभी के लिए रोल आउट कर दिया गया था। यह फीचर ऐंड्रॉइड फोन में मौजूद गूगल ऐप तक सीमित नहीं है। आप लैप्टॉप, मैकबुक, आईफोन और टैबलेट पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको एक गूगल सर्च करना होगा।
Google पर इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके लिए आपको किसी ऐप की जरूरत नहीं है. यहां आप केवल तीन शब्दों का उपयोग कर स्पीड को चेकर सकते हैं.
Step 1- इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में Google.com ओपन करें.
Step 2- इसके बाद सर्च बार में Run Speed Test लिखकर सर्च करें. यही वह तीन शब्द हैं जो चुटकियों में आपके इंटरनेट की स्पीड बताएंगे.
Step 3- सर्च रिजल्ट में Run Speed Test लिखते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा.
Step 4- इस डायलॉग बॉक्स में लिखा है कि 30 सेकेंड से कम समय से अपने इंटरनेट की स्पीड जांच करें.
Step 5- स्पीड टेस्ट आमतौर पर 40MB से कम डाटा ट्रांसफर करता है. इसकी मदद से आपको अपने इंटरनेट की डाउनलोड, अपलोड और लेटेंसी स्पीड का पता चलेगा.
Step 6- बॉक्स में नीचे Run Speed Test लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें.
Step 7- Run Speed Test पर क्लिक करते ही पॉप अप ओपन होगा जिसमें आपको इंटरनेट की स्पीड दिखाई देगी.
यह टेस्ट रिजल्ट मेगा बिट्स पर सेकंड या Mbps में आएगा। इसे मेगा बाइट्स पर सेकंड या MBps में बदलने के लिए आपको इस स्पीड को 8 से भाग करना होगा। गूगल आसान शब्दों में यह भी बताएगा कि आपकी स्पीड स्लो है या फास्ट है और इस स्पीड से आप किस तरह का काम आसानी से कर सकते हैं।
आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर में गूगल ओपन करके या फिर गूगल ऐप में ‘Speed Test’, ‘Run Speed Test’ या ‘Check My Internet Speed’ लिखकर सर्च करना होगा। अब आपके सामने एक बॉक्स बनकर आ जाएगा, जिसमें “Run Speed Test” नाम का एक बटन होगा। इस बटन पर क्लिक करते ही 30 सेकंड से कम समय में आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन की डाउनलोड स्पीड, अपलोड स्पीड और लेटेंसी पता चल जाएगी।