Average rating based on 2380 reviews.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर
Amazon Prime Video पर भी अब आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। 1 जनवरी 2022 से शुरू हो रहे यानी कि New Zealand vs Bangladesh टेस्ट मैच को आप चलते—फिरते कहीं Amazon पर लाइव देख सकते हैं। वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Amazon Prime Video अमेजन प्राइम वीडियो ने न्यूजीलैंड क्रिकेटिंग बोर्ड के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को हासिल कर लिया है, जिसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म टीम के ODI, T20 और टेस्ट मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकेगा। इससे पहले Amazon Prime Video कई छोटे और रीजनल स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ पार्टनरशिप कर चुका है, जिससे उनके कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखा सके।
अमेजन प्राइम वीडियो को न्यूजीलैंड क्रिकेटिंग बोर्ड के एक्सक्लूसिव अधिकार मिलने के बाद बाद न्यूजीलैंड की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के मैच को प्राइम वीडियो पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके बाद फरवरी में यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो पर India vs New Zealand महिला टसीजी को देख सकेंगे, जबकि नवंबर 2022 में यूजर्स India vs New Zealand पुरुष सीरीज देख सकेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आने वाले दिनों में कई सीरीज खेलने वाली है, जिसे प्लेयर्स अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। जनवरी में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के टूर पर है। इसके बाद फरवरी में साउथ अफ्रीका की टीम, मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम और मार्च व अप्रैल में नीदरलैंड की टीम न्यूजीलैंड के टूर पर होगी। इसके लिए अपेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन करना होगा.
New Zealand vs Bangladesh के पहले मैच को शेड्यूल 1 जनवरी से 5 जनवरी तक का है। यह मैच Bay Oval, Mount Maunganui, Tauranga में खेला जाएगा। फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार भारत में सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म है, जिसके पास क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार हैं। अमेजन प्राइम वीडियो के भारत प्रमुख, गौरव गांधी का कहना है कि ‘निःसंदेह क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्पोर्ट है और न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ हमारे कोलैबोरेशन से प्राइम यूजर्स को वह मिलेगा, जो वह चाहते हैं।’