Average rating based on 2380 reviews.
सिनेमा के सितारे बने राम, रावण और सीता
मैगबुक प्रतिनिधि दिल्ली में पहले की तरह रामलीलाओं की रौनक लौट आई है. राजधानी के कई इलाके में रामलीलाओं के मंचन का आयाजन करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय कमेटी लवकुश की रामलीला 6 अक्टूबर से श्रीगणेश पूजन, शिव विवाह, नारद मोह और पृथ्वी माता की पुकार प्रसंग की लीला के साथ शुरू हुई. ग्यारह दिनों तक चलने वाली इस रामलीला में पहले कुछ दिन भले ही दर्शक कम आए, लेकिन जैसे—जैसे रामलीला के प्रसंगों का सिलसिला बढ़ता गया, वैसे—वैसे लोगों की भी बढ़ती चली गई. महामारी के चलते बीते साल दिल्ली में रामलीला की रौनक फीकी रही, लेकिन लाल किले से लोगों के घरों तक रावण की गर्जन और तीरों टकराने की आवाजें सुनी गईं. लव-कुश रामलीला कमिटी ने 500 कलाकारों के साथ जबरदस्त तैयारी की. पहले दिन स्टेज पर पांच दरबार सजाए गए. मंचन की शुरुआत 40 गानों से की गई यह सिलसिला 16 तारीख तक हर दिन शाम 6 बजे से मध्य रात्रि तक चलता रहेगा. लाल क़िला के 15,अगसत पार्क में आयोजित लव कुश रामलीला के छठे दिन मैदान में दर्शकों का आपार जनसमूह उमड़ा. लंका दहन का दृश्य इस बार कमिटी ने विशाल और भव्य बनाने की बजाय प्रतीकत्मक रूप से दर्शाया! लीला के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के अनुसार सरकारी दिशा—निर्दशों की वजह से लंका दहन के लिए प्रतिबंधित आतिशबाजी का प्रयोग नहीं किया गया. बॉलीवुड के कलाकार जस्सी सिंह रावण के किरदार में नजर आए. उन्हों ने अपनी रौबदार आवाज़ से 'मैं लंकेश हूं' संवाद के साथ कई दृश्यों को अपनी बेहतरीन अभिनय कला से जीवंत बना दिया था. वहीं वेल्कम, नो एंट्री सहित डेढ़ सौ से ज़्यादा फ़िल्में कर चुके मुश्ताक़ खान रावण के सेनापति के रोल में खूब जमे! इनके अलावा मनीष चतुर्वेदी, प्रेरणा त्रिवेदी, गगन अलग—अलग किरदारों में नज़र आए. मंचित रामलीला में शबरी आश्रम में श्रीराम आगमन, बाली वध, सीता जी से लंका में हनुमान जी की भेंट, लंका दहन से लेकर सीता जी द्वारा हनुमान को चूड़ामणि देने तक की लीला का मंचन बेहद ही मनमोहक था. लीला के गेस्ट कोरडिनेटर मंत्री अंकुश अग्रवाल के मुताबिक़ 15 अक्तूबर को दशहरा उत्सव में दिल्ली के चीफ़ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के क़ई मंत्री और सात देशों के यूरोपीय राजदूत आने वाले हैं. इस साल पहली बार एक ही स्टेज पर 5 अलग-अलग दरबारों का सेट लगाया गया. इसमें बाली का दरबार, निषाद राज दरबार, दशरथ दरबार, जनक दरबार और रावण दरबार आदि के लिए विशेष तैयारी की गई थी. लीला सचिव अर्जुन कुमार के अनुसार लीला मंचन अलग—अलग स्टेज पर किया जाना तय किया गया. इस दौरान कुल 350 स्टेज बनाए गए, जिसमें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के करीब 20 कलाकारोंं ने हिस्सा लिया. इस साल राम के किरदार में मशहूर टीवी आर्टिस्ट गगन मलिक और सीता के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर नजर आईं. जबकि आम आदमी के बृजेश गोयल ने अंगद की भूमिका निभाई. लंकापति रावण के दरबार में अपनी पूंछ से रावण के समान अपना आसन बना कर अंगद और रावण के बीच ज़ोरदार संवादों का दर्शकों ने भरपुर आनंद लिया. अंगद द्वारा जमीन पर जमाए अपने पाँव को हटाने वाले दृश्य की प्रस्तुति विशेष कलर एलईडी के जरिए की गई. प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे गगन मलिक की दर्शकों में लोकप्रियता का यह आलम है क़ि कि स्टेज के पास दर्शक उनके साथ सेल्फ़ी लेने के लिए जमे दिखे. आईपी एक्सटेंशन श्री रामलीला कमिटी के प्रेजिडेंट सुरेश बिंदल के अनुसार कमिटी 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लीला मंचन किया गया. इस रामलीला में 60 कलाकारों भाग लिया, जिसमें कई स्कूलों के टीचर्स भी शामिल थो. यूट्यूब और कई टीवी चैनल्स पर प्रसारण लव-कुश रामलीला का लाइव प्रसारण यूट्यूब और कई टीवी चैनल्स पर हो रहा है। बहुत से लोग टीवी पर रामलीला देख रहे हैं। कमिटी ने सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर और विडियोग्राफी का प्रबंध किया है। वॉलेंटियर्स की ड्यूटी लगाई है, जो आने वाले दर्शकों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठने की अपील कर रहे हैं। कोई भी दर्शक खड़ा होकर रामलीला नहीं देखेगा।