‘ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कम्पटीशन’
कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम पर कई तरह के फ्रॉड होते रहे हैं। नए सेशन के केबीसी में एक नया बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसके जरिए लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। यह ठगी WhatsApp पर मैसेज सर्कुलेट कर की जा रही है। इस मैसेज में 25 लाख रुपये की लॉटरी का लालच दिया जा रहा है।
यानी व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए लोगों को पैसे जीतने का लालच दिया जा रहा है, जिससे उन्हें जाल में फंसाया जा सके। ऐसा ही एक मैसेज पाने वाले व्यक्ति ने इसकी जानकारी दी। इस मैसेज में एक ऑडियो क्लिप और एक ग्राफिक्स था, जिसमें KBC Lottery का जिक्र किया गया है। इसमें यूजर को लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपये जीतने की बात कही गई है। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है, तो अलर्ट हो जाएंं, नहीं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
KBC Lottery का चल रहा फ्रॉड
व्हाट्सऐप पर आया जालसाजी का यह मैसेज ‘ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कम्पटीशन’ के टाइटल से सर्कुलेट किया जा रहा है। इसके साथ भेजी जा रही ऑडियो क्लिप में इस फर्जी लॉटरी की डिटेल्स बताई गई है। ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि यह मैसेज KBC की ओर से मुंबई से किया गया है। इसमें बताया गया है कि यूजर के जिस व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज आया है, उसे कंपनी द्वारा लकी ड्रॉ में चुना गया है। इस नंबर पर 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। Also Read - WhatsApp इन स्मार्टफोन्स में नहीं करेगा काम, देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन भी तो नहीं
इस फर्जी मैसेज में बताया गया है कि कंपनी की ओर से 5 हजार मोबाइल नंबर्स की लॉटरी निकाली गई थी, जिनमें वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल, बीएसएनएल और जियो के नंबर शामिल हैं। इन 5 हजार नंबर्स में से यूजर (जिसके पास मैसेज आया है) का नंबर चुना गया है, जिस पर 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। ऑडियो मैसेज में बताया गया है कि इस मैसेज के साथ कुछ डिटेल्स (ग्राफिक्स वाली फोटो) भी भेजी गई हैं, जिसमें उनकी कंपनी के मैनेजर का नंबर है।
उस मैनेजर के नंबर पर सिर्फ व्हाट्सऐप कॉल ही की जा सकती है, जिसके बाद वह आगे की प्रक्रिया की जानकारी देगा। यह व्हाट्सऐप मैसेज +91- 6354957713 नंबर से आया है। बता दें कि यह पूरी तरह से फर्जी मैसेज है। इस तरह का कोई लकी ड्रॉ कम्पटीशन KBC की टीम द्वारा नहीं चलाया जा रहा है। केबीसी के प्रसारण के दौरान भी समय-समय पर इस तरह के फर्जीवाड़े से यूजर्स को सावधान किया जाता है।
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है, तो सतर्क हो जाएंं। इस मैसेज के सहारे जालसाज आपको शिकार बना सकते हैं। इस तरह के किसी भी मैसेज के चक्कर में पड़ेंगे, तो आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। बता दें कि इस तरह का एक मैसेज कुछ दिन पहले भी वायरल हुआ था। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि ऐसे मैसेज के जरिए हो रहे फर्जीवाड़े से आप खुद को कैसे बचा सकते हैं।
इसका रखें ध्यान: अगर आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आता है, तो उस पर रिप्लाई न करें। ना ही इसमें बताए गए किसी प्रॉसेस को फॉलो करें।
— इस तरह के अनजान लोगों से संपर्क साधने की कोशिश भी ना करें।
— अनजान व्यक्ति को बिना पहचान की पुष्टि किए किसी प्रकार की कोई पेमेंट न करें।
— अपनी बैंक डिटेल्स इस तरह से किसी भी मैसेज करने वाले व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें। अगर आपने अपने अकाउंट की जानकारी पहले ही दे दी है, तो इस बारे में अपने बैंक को अलर्ट करें।
— इस प्रकार की किसी भी डिटेल को आप CyberCrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं।