Average rating based on 2286 reviews.
स्टारर्ड मैसेज से मिलेगी खास चैट को अलग रखने की सुविधा
इन दिनों वाट्सएप लोगों के लिए हर तरह की मैसेजिंग और चैटिंग का एक हिस्सा बन चुना है. चाहे कुछ पंक्तियों की चैट करनी हो, या फिर इमेज, फाइल या पीडीएफ भेजनी हो, उसे तुरंत भेजना और इस्तेमाल में लाना बहुत ही आसान है. यानी कि WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। इसके जरिये मैसेज करने के साथ-साथ लोग वीडियो कॉल और पेमेंट भी कर सकते हैं। साथ ही जरूरी दस्तावेज भी शेयर कर सकते हैं। फिर भी इसमें परेशानी तब आती है, जब लंबे मैसेज की संख्या बढ़ जाती है. उनमें से किसी खास मैसेज को निकालना आसान नहीं होता. अभी तक इसके के लिए WhatsApp की चैट हिस्ट्री में जाना पड़ता है.वहां से किसी खास मैसेज को ढूंढना पडता है. इसे आप आपने काम के मैसेज को Bookmark करके अलग रख सकते हैं. स्टारर्ड मैसेजिंग की सुविधा से संभव है. वाट्सएप में कंपनी ने कई फीचर्स दिए हैं, ताकि यूजर्स के लिए इस ऐप को अधिक उपयोगी बनाया जा सके. इस तरह के फीचर में व्हाट्सऐप यूजर्स को स्पेसिफिक मैसेज को अलग से सेव करने की सुविधा भी देता है. इसके Starred Messages फीचर की मदद से किसी भी मैसेज को Bookmark किया जा सकता है. कई बार कुछ लोगों से लंबे समय तक चैट होती है. इस कारण बहुत सारे मैसेज इकट्ठा हो जाते हैं। इन्हें बाद में चैट में ढूंढ़ना मुश्किल होता है. यूजर्स की इस समस्या का समाधान ऐप का Starred Messages फीचर है. इसका उपयोग करके उस मैसेज पर Star मार्क कर सकते हैं. इससे वह बाकी मैसेज से अलग सेव हो जाएगा ताकि काम पढ़ने पर उन्हें उसे ढूंढ़ना न पड़े. WhatsApp के Starred Messages उपयोग करने का तरीका इस फीचर को यूज करना बहुत आसान है. इसके लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. — किसी भी मैसेज को स्टार करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें। — उसके बाद उस चैट बॉक्स में जाएं, जिसका मैसेज आपको बुकमार्क करना है। — फिर मैसेज पर टैप करके होल्ड करें। अब ऊपर कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। — उनमें से Star को सिलेक्ट कर लें। — अब वह मैसेज अलग से सेव हो जाएगा। अगर जरूरत न होने पर आपको उसे Unstar करना है तो उसे होल्ड करें फिर ऊपर दिए गए ऑप्शन में से Unstar पर क्लिक कर दें। ध्यान रखें कि मैसेज को Unstar करने के बाद वह डिलीट नहीं होगा।
कहां देख पाएंगे Starred Messages — Star के तौर पर मार्क किए गए मैसेज की जरूरत पड़ने पर आपको चैट हिस्ट्री में जाकर उन्हें सर्च नहीं करना पड़ेगा। — Star मैसेज देखने के लिए आपको WhatsApp ओपन करने के बाद राइट साइड में बने तीन बिंदुओं पर क्लिक करें। — अब यहां दिए गए कई ऑप्शन्स में से Starred Messages को सिलेक्ट करें। — आपके सामने वह सारे मैसेज आ जाएंगे, जिनको आपने Star के तौर पर मार्क किया होगा। बता दें कि टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ आप वीडियो और ऑडियो को भी ऐसे अलग से सेव कर सकते हैं।