कारोबारी कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
मुंबई के कारोबारी राज कुंद्रा की एक पहचान बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शट्टी के पति के रूप में है, दूसरी पहचान विवादों में घिरे रहने की वजह से भी होती है। इसमें एक नई कड़ी पोर्न फिल्मों के कारोबार का भी शामिल हो गया है। कारण उन्हें 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उन पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगाया गया है। उसके बाद से राज कुंद्रा को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे के अनुसार वे मोबाइल एप हॉटशॉट्स के जरिए अश्लील फिल्मों को संचालन करते थे। इस एप को उन्होंने इंग्लैंड की एक कंपनी को बेच दिया था। इस कंपनी को उनके बहनोई प्रदीप बक्शी चलाते थे। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार राज कुंद्रा की कस्टडी के बाद पुलिस ने उनके पूरे अश्लील फिल्मों के जाल के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा ने साल 2019 में अपनी एप हॉटशॉट्स को इंग्लैंड की कंपनी बहनोई प्रदीप बक्शी बेच दिया था।
प्रदीप बक्शी की कंपनी का नाम केनरिन प्राइवेट लिमिटेड (Kenrin Pvt Ltd) था, लेकिन हॉटशॉट्स पर चलने वाले कंटेंट को मुंबई से संचालित किया जाता था। यह काम राज कुंद्रा के द्वारा किया जाता था। पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा हॉटशॉट्स एप के जरिए अश्लील वीडियो स्ट्रीमिंग में शामिल थे। हॉटशॉट्स को अब मोबाइल प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। राज कुंद्रा अपनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के ऑफिस से इंग्लैंड की फर्म केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को चलाते थे।
मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा का कहना है कि उन्होंने 2019 में हॉटशॉट्स को इंग्लैंड की कंपनी केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को 25,000 डॉलर में बेच दिया था।
यही नहीं राज कुंद्रा पर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान राज ने माना था कि उन्होंने सट्टा लगाकर मोटी रकम गंवाई थी। सुप्रीम कोर्ट की एक समिति ने राज पर क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने परे आजीविन रोक लगा दी थी।
19 जुलाई की रात राज को मुंबई पुलिस अश्लील फिल्मों से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले के अनुसार फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है, जो अश्लील फिल्मों के निर्माण और उन्हें कुछ ऐप्स के माध्यम से प्रकाशित करने से जुड़ा है. हमने इस मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है, क्योंकि वो इसके प्रमुख साजिशकर्ता दिखाई दे रहे हैं. हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं और आगे की जांच जारी है।
इस साल की शुरुआत में क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस का कहना है कि महिलाओं को वेब सीरीज में भूमिका के वादे के साथ अश्लील फिल्मों में अभिनय करने का लालच दिया जाता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के मालिक हैं और इन प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्में सब्सक्रिप्शन शुल्क के साथ देखने के लिए उपलब्ध थीं।
राज कुंद्रा ने साल 2009 में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी की थी और वह राजस्थान रॉयल्स टीम के सह मालिक थे। राज आईपीएल में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर लंबे समय तक शक के दायरे में रहे।
ताजा मामले के अलावा राज का नाम महाराष्ट्र साइबर पुलिस द्वारा पिछले साल दर्ज ऐसे ही एक मामले में सामने आ चुका है। लिखे जाने तक इस मामले में राज ने अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है।
भारत में अश्लील फिल्में बनाने को लेकर कानून काफी सख्त हैं. आईटी कानून के साथ-साथ आईपीसी की धाराएं भी आरोपियों के खिलाफ लगाई जाती हैं. दोषी पाए जाने पर आरोपी को सख्त सजा हो सकती है.
अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद भारत में अश्लीलता या अश्लील सामग्री के सवाल पर मौजूदा क़ानूनी प्रावधानों को लेकर चर्चा हो रही है.
बहरहाल, अब ये सवाल भी किए जा रहे हैं कि क्या मौजूदा क़ानूनी प्रावधानों के ज़रिए इस पर रोक लग पाएगी? ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या मौजूदा क़ानूनी प्रावधान इतने सख़्त हैं कि इनके ज़रिए इस काम में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई संभव हो पाएगी?
राज कुंद्रा को जिस मामले में गिरफ़्तार किया गया है, उस संबंध में मुंबई पुलिस ने इसी साल फरवरी में ही प्राथमिकी दर्ज की थी. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब एक मॉडल ने एक वीडियो जारी किया, जो काफ़ी वायरल हो गया. इस वीडियो के आने के कुछ ही दिनों के अंदर मुंबई पुलिस ने उमेश कामथ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया, जिसका ज़िक्र उस मॉडल ने अपन बयान में किया था. मॉडल का आरोप था कि उन्हें वीडयो कॉन्फ़्रेंस के दौरान अभियुक्तों ने "निर्वस्त्र होकर ऑडिशन'' देने को कहा था.
मुंबई पुलिस का कहना है कि इसी मामले में एक अन्य महिला कलाकार ने भी शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर कुल नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार लोगों में उमेश कामथ भी शामिल है.
पुलिस ने कहा है कि अभियुक्त, संघर्ष कर रहीं महला कलाकारों को वेब सिरीज़ या ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बन रहीं फ़िल्मों में काम दिलाने का आश्वासन देते थे. पुलिस कहती है कि जिस दिन शूटिंग शुरू होती थी, उस दिन इन महिला कलाकारों को ज़बरन अश्लील दृश्य फ़िल्माने के लिए मजबूर किया जाता था.
शूटिंग पूरी हो जाने पर इन्हें कुछ ख़ास मोबाइल ऐप पर अपलोड भी किया जाता था और इसका प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता था.
कुंद्रा पर इस तरह की फ़िल्मों के निर्माण करने के साथ साथ ब्रिटेन स्थित एक निर्माता कंपनी के ऐप के ज़रिए इन्हें अपलोड करने का भी आरोप है. भारत के क़ानून के हिसाब से अश्लील सामग्री का निर्माण, वितरण या प्रसार एक आपराधिक कृत्य है.
इसलिए कुंद्रा और दुसरे अभियुक्तों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293 के अलावा धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 67 और 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा महिलाओं को अभद्रता से पेश करने के आरोप में अलग से धाराएँ भी लगाई गई हैं.वर्ष 2013 में भी दिल्ली पुलिस ने 'क्रिकेट मैच फ़िक्सिंग' के आरोपों को लेकर राज कुंद्रा से पूछताछ की थी. वर्ष 2015 में उन्होंने 'बेस्ट डील टीवी' नामक एक 'होम शॉपिंग चैनल' के प्रमोटर का काम संभाला. फिर उन्होंने एक लाइव स्ट्रीमिंग मीडिया ऐप 'जल्दी लाइव स्ट्रीम ऐप' लॉन्च किया था.
भारतीय दंड संहिता यानी 'आईपीसी' की धारा 292 के अनुसार हर उस चीज़ को चाहे वो कोई पर्चा हो, कलात्मक प्रस्तुति हो, आकृति या पुस्तक हो, जो 'कामुक' पाए जाते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा. इसमें आगे व्याख्या करते हुए ये भी कहा गया है कि इनमे से कोई भी चीज़ "कामुक रुचि के लिए अपील" करती हो, तो उसे भी अश्लीलता की श्रेणी में रखा जाएगा.
कानून कहता है कि अगर इसका प्रभाव उन व्यक्तियों को भ्रष्ट करता है, जो ऐसी सामग्री को पढ़ने, देखने या सुनने की संभावना रखते हैं, तो ये अश्लीलता की श्रेणी में ही आएगा.
क़ानून में ये भी परिभाषित किया गया है कि अश्लील सामग्री की बिक्री, संचालन, आयात-निर्यात और विज्ञापन के साथ-साथ इसके माध्यम से लाभ कमाना भी अपराध है.
इसी से संबंधित आईपीसी की धारा 293 और 294 के अनुसार 20 वर्ष से कम आयु के लोगों में ऐसी सामग्री की बिक्री या प्रसार और "सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील कृत्यों और गीतों" को भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है.
राज कुंद्रा के मामले में भी ऐसा ही किया गया, क्योंकि आरोप है कि अश्लील सामग्री को ऐप पर अपलोड किया गया था.क़ानून प्रावधान और उससे संबंधित आईपीसी में मौजूद धाराओं से स्पष्ट है कि भारत में अश्लील सामग्री देखने को किसी अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है. अपराध सिर्फ़ उसके निर्माण और प्रसार या वितरण को माना गया है.
नाबालिग़ बच्चे और महिलाओं की बात अगर आती है, तो फिर इसमें दूसरी धाराएँ भी जोड़ी जाती हैं. ऐसा राज कुंद्रा के मामले में भी किया गया है, जिसमें स्त्रियों के अश्लील चित्रण (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3, 4, 6 और 7 को लगाया गया है.
पुलिस का कहना है कि अपराध महिला कलाकार के बयान केर आधार पर दर्ज किया गया है, जिनमें आरोप है कि उन्हें डराकर अश्लील फ़िल्मों में काम करने को मजबूर किया गया था.
क़ानून के हलकों में इन्ही प्रावधानों को लेकर चर्चा हो रही है. क़ानून के जानकार मानते हैं कि नए ज़माने के अपराध को पुराने ज़माने के क़ानून के ज़रिए नहीं रोका जा सकता है. उनका कहना है कि इस क़ानून को और भी स्पष्ट किया जाने की ज़रूरत है, जिसमें अपराध, सज़ा, अभियुक्त की भूमिका और क्षेत्राधिकार की व्याख्या स्पष्ट रूप से होनी चाहिए.
वैसे 1860 में बने इस क़ानून को लेकर अदालतों में रोचक बहसें होती रहीं हैं और अलग-अलग अदालतों ने इसको लेकर समय-समय पर टिप्पणी भी की है.
राज कुंद्रा के मामले में भी जिस ऐप पर अश्लील सामग्री अपलोड करने की बात कही जा रही है, वो ब्रिटेन से संचालित है. इसलिए उस ऐप पर कार्रवाई भारत की पुलिस और संबंधित जाँच अधिकारी के क्षेत्राधिकार से बहार का मामला हो जाता है.
यह काफी पुराना क़ानून है. 1860 के बाद दुनिया काफी बदल गई है। लेकिन अश्लीलता से निपटने के लिए आज भी सरकारी अमले को जुगाड़ के क़ानूनों से ही काम चलाना पड़ रहा है. हालांकि साल भारत सरकार ने आईटी एक्ट के दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, लेकिन जानकार कहते हैं कि इसके बावजूद अब भी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर अश्लील सामग्री दिखाए जाने को लेकर कोई ठोस नीति स्पष्ट रूप से नहीं नज़र नहीं आ रही है.