जरूरी डाक्यूमेंट्स संभालने की तकनीक परिवहन विभाग से भी मान्य
गाड़ी चलाने के क्रम में अक्सर लोगों को परिवहन विभाग के ट्रैफिक नियमों का पालन करने में मुश्किलों का समाना करना पड़ता है। साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स नहीं होने की स्थिति में उन्हें चालान भी भरना पड़ता है। इस समस्या से बचा जा सकता है। इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं। आप कैसे अपने ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट्स को अपने मोबाइल में सेव रख सकते हैं। इसकी बदौलत गाड़ी चलाते वक्त चालान कटवाने से बचा जा सकता है।
ऐसा DigiLocker या mParivahan से संभव है। आइए जानते हैं कि कैसे अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजीलॉकर में रखा जा सकता है। इससे पहले जानते हैं कि DigiLocker क्या है? इसे कैसे बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कहां—कहां किया जा सकता है?
केंद्रीय परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वेरिफिकेशन के लिए DigiLocker के डाक्यूमेंट्स भी मान्य होंगे। इससे पहले यह मान्यता भारतीय रेलवे ने भी वेरिफिकेशन के लिए दे रखी थी। Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker यानी डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। डिजीलॉकर को डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया था। डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। डिजीलॉकर में देश के नागरिक पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं। DigiLocker वेबसाइट के मुताबिक, डिजीलॉकर के अभी तक 1 करोड़ 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर हैं। DigiLocker पर अभी तक करीब 1 करोड़ 90 लाख डाक्यूमेंट्स अपलोड किए गए हैं और करीब 6.6 लाख डाक्यूमेंट्स eSigned भी हैं।
DigiLocker पर अपनी 10वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन आदि के मार्कशीट के साथ ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स स्टोर कर सकते हैं। ध्यान रहे आप अधिकतम 50MB की डाक्यूमेंट्स ही अपलोड कर सकते हैं और आप फोल्डर बना कर भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
DigiLocker पर अकाउंट बनाने का तरीका
— सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें।
— Sign Up पर क्लिक करें, अपना नाम, बर्थ डेट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें। इसके बाद आपको अपना खुद का एक पासवर्ड बनाना होगा।
— अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे, पहला ओटीपी और दूसरा फिंगरप्रिंट। आप इन दोनों में से किसी भी एक विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
— नया पेज ओपन होगा, जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
— इसके बाद DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें।
— इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
इस तरह से DigiLocker का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाता है।
— इन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, जिसकी मदद से आप DigiLocker को लॉगिन कर सकेंगे।
इसी तरह से DigiLocker ऐप आप एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
DigiLocker में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
अब आपको अपने पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन दिखाई देंगे। पहले सेक्शन में आप अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट, यूआरएल लिंक्स जैसी चीजों को सेव कर सकते हैं। वहीं दूसरे सेक्शन से आपके द्वारा अपलोड किए सर्टिफिकेट्स, यूआरएल लिंक का एक मिनी डिटेल्स दिखाई देगा। दूसरे सेक्शन में आपको शेयर और ई-साइन करने का विकल्प भी मिलेगा।
— DigiLocker पर लॉग इन करें।
— बाईं ओर Uploaded Documents पर जाएं और अपलोड पर क्लिक करें।
— डॉक्यूमेंट के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखें।
— इसके बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें।
— सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए My Certificate का विकल्प चुनें। इसके बाद अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें और फोन से अपने सर्टिफिकेट को ऐप में एड करें। इस तरह से आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को DigiLocker में अपलोड कर सेव कर सकते हैं।
इसकी बदौलत आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स को अपने मोबाइल फोन में ही सुरक्षित रख सकते हैं। दरअसल, ऐसा कई बार होता है जब हम अपने घर से ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के पेपर्स या कोई अन्य डॉक्यूमेंट लेना भूल जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है और हमें अच्छा-खासा जुर्माना भरना पड़ता है।
आप DigiLocker या mParivahan जैसे ऐप्स में अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को सेव रहने से जब भी आपको कोई ट्रैफिक पुलिस पकड़े और लाइसेंस मांगे तो आप इन ऐप्स में सेव सॉफ्ट कॉपी को दिखा सकते हैं। फोन में सेव किए गिए डॉक्यूमेंट्स ना तो भी कभी चोरी होंगे और ना गुम होंगे।
mParivahaan ऐप कैसे करें डाउनलोड?
— गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं।
— mParivahaan टाइप कर सर्च करें और ऐप को इंस्टॉल करें।
mParivahaan ऐप पर डॉक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
— mParivahaan ऐप को ओपन करें।
— टॉप राइट कॉर्नर पर आपको तीन डॉट का निशान दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।
— Sign in पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर अपना नंबर वेरीफाई करें।
— mParivahaan ऐप की होम स्क्रीन पर जाएं और RC पर टैप करें।
— सर्च फिल्ड में अपनी गाड़ी का नंबर डालिए और सर्च करें।
— ये ऐप अब आपके रजिस्टर्ड नंबर से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपने-आप फेच कर लेगा।
— अब Add to Dashboard पर क्लिक करें और अपने RC को ऐड करें।