Average rating based on 2286 reviews.
आने वाली है माॉडर्ना, होगी भारत की चौथी वैक्सीन
बहुत जल्द ही भारत में कोविड—19 से सुरक्षा के लिए एक टीका मॉडर्ना आने वाला है। जल्द ही इस टीके को डीसीजीआई से मंजूरी मिल सकती है। अमेरिका की इस वैक्सीन का आयात सिप्ला करेगी। इससे देश में कोरोना को हराने की जंग के लिए वैक्सीनेशन में तेजी आएगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से अमेरिकी वैक्सीन कंपनी ‘मॉर्डना’ ने भारत में अपने कोविड-19 रोधी टीके के लिए नियामकीय मंजूरी मांगी है। सिप्ला ने टीके के आयात, विपणन संबंधी प्राधिकार के लिए आवेदन किया है। बताते हैं कि भारत का औषधि महानियंत्रक 18 वर्ष और अधिक आयु के लोगों के लिए ‘मॉर्डना’ के कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कई अमीर देशों में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में लिखे जाने तक 12 करोड़ लोगों को फाइजर या मॉडर्ना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर कोई चिंता वाली खबर अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी केंद्र सरकार से फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन उम्मीदवारों को इजाजत देने की अपील की थी। मॉडर्ना की वैक्सीन मैसेंजर आरएनए पर निर्भर करती है, जो कोशिकाओं को कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार करने के लिए प्रोग्राम करते हैं। इस वैक्सीन को लेकर किए गए क्लिनिकल परीक्षण के परिणाम बताते हैं कि ये वैक्सीन कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले मामलों के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है। अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए नए शोध के अनुसार भारत में पहली बार पहचाने गए दो कोरोना वायरस वेरिएंट के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना कोविड वैक्सीन प्रभावी हैं। यह लैब-आधारित स्टडी एनवाईयू ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन और एनवाईयू लैंगोन सेंटर द्वारा की गई थी। अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए नए शोध के अनुसार भारत में पहली बार पहचाने गए दो कोरोना वायरस वेरिएंट के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना कोविड वैक्सीन प्रभावी हैं। यह लैब-आधारित स्टडी एनवाईयू ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन और एनवाईयू लैंगोन सेंटर द्वारा की गई थी। स्टडी में पाया गया कि फाइजर और मॉर्डना कंपनी की वैक्सीन कोरोना से लड़ने में पूरी तरह कारगर है। इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण से बचा जा सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने में कारगर है। इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से भी बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के दो सप्ताह बाद शरीर में काफी इम्यूनिटी विकसित हुई है। इसके साथ साथ लोग तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं।