अंतरिक्ष की सैर पर जाएंगे अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस
सबकुछ सामान्य रहा, मौसम में कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं आया और अंतरिक्ष की तैयारी के तहत किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी नहीं आई तब अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 20 जुलाई को अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे। वे अपनी ही स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की पहली स्पेस फ्लाइट में सवार होंगे। कुल 11 मिनट तक अंतरिक्ष में रहकर वे एक नया इतिहास रचेंगे। इस तहर से स्पेस टुरिज्म की उम्मीदों को पंख लग जाएंगे।
जेफ बेजोस अपनी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की पहली स्पेस फ्लाइट के जरिए अतंरिक्ष की सैर करेंगे। अगर मौसम सही रहा और कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो उनका स्पेसक्राफ्ट 20 जुलाई को पहली उड़ान भरेगा। इस दौरान जेफ बेंजोस के साथ उनके भाई भी अंतरिक्ष में जाएंगे। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 20 जुलाई को अंतरिक्ष की सैर करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपनी ब्लू ओरिजिन स्पेस फ्लाइट के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो ब्लू ओरिजिन की पहली पैसेंजर फ्लाइट 20 जुलाई को उड़ान भरेगी। इस उड़ान में जेफ बेजोस के भाई मार्क बेजोस भी साथ रहेंगे।
बेजोस अपनी स्पेस कंपनी के जरिए आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। उनकी कंपनी का स्पेसक्रॉफ्ट न्यू शेपर्ड स्पेस टूरिज्म रॉकेट (New Shepard Space Tourism Rocket) का 14 बार सफल परीक्षण हो चुका है। बेजोस के इस स्पेसक्राफ्ट को एनएस-14 के नाम से भी जाना जाता है। इस उड़ान के सफल होने के बाद कंपनी को स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में काफी बढ़त मिलने की उम्मीद है।
पांच साल की उम्र से अंतरिक्ष यात्रा का देख रहे सपना
5 जुलाई को अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान कर चुके जेफ बेजोस ने कहा कि जब मैं पांच साल का था तब मैंने अंतरिक्ष की यात्रा करने का ख्वाब देखा था। अब 20 जुलाई को मैं अपने भाई के साथ यह यात्रा पूरी करूंगा। मेरे सबसे अच्छे मित्र के साथ सबसे बड़ा रोमांच। बेजोस के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया में भी उनकी खूब चर्चा की जा रही है।
जेफ बेजोस का लक्ष्य मंगल ग्रह पर इंसान को बसाना
बेजोस की योजना एलन मस्क की तरह से ही सोलर सिस्टम में इंसानों को बसाना है। जेफ बेजोस ने वर्ष 2018 में खुलासा किया था कि अंतरिक्ष में यात्रा करने के लिए हर व्यक्ति को दो से तीन लाख डॉलर देना होगा। हालांकि अभी तक बेजोस ने इस अंतरिक्ष की यात्रा के लिए टिकट देना शुरू नहीं किया है। हालांकि बेजोस की कंपनी ने कहा है कि उसका अंतिम लक्ष्य मंगल ग्रह पर इंसान को बसाना है।
सूत्रों के मुताबिक अभी तक बेजोस ब्लू ओरिजिन को हफ्ते में केवल एक ही दिन देते थे और वर्ष 2021 के तीसरे पखवाड़े में ऐमजॉन से हटने के बाद वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय ब्लू ओरिजिन को दे सकते हैं। अभी तक न तो बेजोस और न ही ब्लू ओरिजिन ने इस योजना की पुष्टि की है। बेजोस ने एक समय में अपनी स्पेस फ्लाइट कंपनी को 'सबसे महत्वपूर्ण काम' बताया था। इस काम को पूरा करने के लिए बेजोस वर्ष 2016 से हर साल 1 अरब डॉलर अपने इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर लगा रहे हैं। बेजोस की योजना एलन मस्क की तरह से ही सोलर सिस्टम में इंसानों को बसाना है। जेफ बेजोस ने वर्ष 2018 में खुलासा किया था कि अंतरिक्ष में यात्रा करने के लिए हर व्यक्ति को दो से तीन लाख डॉलर देना होगा। हालांकि अभी तक बेजोस ने इस अंतरिक्ष की यात्रा के लिए टिकट देना शुरू नहीं किया है। हालांकि बेजोस की कंपनी ने कहा है कि उसका अंतिम लक्ष्य मंगल ग्रह पर इंसान को बसाना है।
जेफ बेजोस के इस ड्रीम प्रॉजेक्ट से अंतरिक्ष में एलन मस्क के साथ उनकी जंग तेज होने के आसार हैं। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के विपरीत बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अभी तक किसी इंसान को अंतरिक्ष में नहीं भेजा है। हालांकि ब्लू ओरिजिन बहुत तेजी से इस दिशा में काम कर रही है। जनवरी महीने में ही ब्लू ओरिजिन ने 18 मीटर लंबे रॉकेट न्यू शेपर्ड को अंतरिक्ष में लॉन्च किया और उसे सफलतापूर्वक धरती पर लैंड कराया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस लॉन्च के जरिए बेजोस ने दुनिया को बताया कि ब्लू ओरिजिन कभी भी व्यवसायिक उड़ान शुरू कर सकती है। यही नहीं ब्लू ओरिजिन नासा के नए लूनर लैंडर के लिए एलन मस्क की कंपनी से मुकाबला कर रही है। इस साल जनवरी में ही एलन मस्क ने बेजोस को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे रईस होने का खिताब अपने नाम किया था। मस्क के पास करीब 185 अरब डॉलर की संपत्ति है।
एलन मस्क और जेफ बेजोस दोनों ही बड़ी संख्या में सैटलाइट को लॉन्च करना चाहते हैं। इन सैटलाइट की 'फौज' की मदद से दोनों ही दिग्गज उद्योगपति धरती पर इंटरनेट की सप्लाई करेंगे। अंतरिक्ष की इस महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर धरती पर संग्राम छिड़ गया है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल ही में अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन से अनुमति मांगी है कि उनके स्टारलिंक सैटलाइट को पहले की योजना के विपरीत अंतरिक्ष के निचले कक्षा में आपरेट करने की अनुमति दी जाए। उधर, दूसरी ओर ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस ने कहा कि एलन मस्क की कंपनी को अनुमति देने से उनके कूइपर सैटलाइट में हस्तक्षेप और टक्कर का खतरा पैदा हो जाएगा। ऐमजॉन के सैटलाइट भी अंतरिक्ष से इंटरनेट सेवा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद अब दुनिया के सामने आ गया है जिसमें दुनिया के दो दिग्गज उद्योगपति शामिल हैं और अंतरिक्ष के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं।
स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अब धरती का चक्कर काट रहे एक चौथाई उपग्रहों के मालिक हैं। पिछले दो साल में मस्क की कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा Starlink मिशन भेजे हैं। कक्षा में कुल Starlink के कुल करीब 1000 सैटलाइट हैं। सैटलाइट ट्रैकर सेलेसट्रैक के मुताबिक धरती की कक्षा में 946 स्टारलिंक सैटलाइट हैं जो कुल ऐक्टिव सैटलाइट का 27.3 प्रतिशत है। इस मिशन को Starlink17 नाम दिया गया है जो Space X के बड़े प्लान का लेटेस्ट हिस्सा है। इसके तहत कंपनी 40 हजार सैटलाइट भेजना चाहती है जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट तैयार किया जा सके। Space X के पास अगले कुछ साल में 12000 स्टारलिंक सैटलाइट भेजने की इजाजत है। वहीं, 40 हजार सैटलाइट का सिस्टम तैयार करने के लिए उसे संयुक्त राष्ट्र के इंटरनैशनल टेलिकम्यूनिकेशन यूनियन से इजाजत की उम्मीद है।
इस बारे में Blue Origin से मिली जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष यात्रा के लिए पिछले महीने आॅनलाइन बोली लगाई गई थी, जिसके पहले राउंड के ऑक्शन के लिए 5,200 से ज्यादा बिडर्स आए। वे 136 देशों के रहने वाले हैं। कम्पनी की वेबसाइट पर इस वक्त दूसरे राउंड के ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली 2.8 मिलियन डॉलर या 20 करोड़ रुपए की लगाई गई।
अमेजन छोड़ने के बाद स्पेस कंपनी को ज्यादा समय देंगे बेजोस
अभी तक बेजोस ब्लू ओरिजिन को हफ्ते में केवल एक ही दिन देते थे और वर्ष 2021 के तीसरे पखवाड़े में ऐमजॉन से हटने के बाद वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय ब्लू ओरिजिन को दे सकते हैं। अभी तक न तो बेजोस और न ही ब्लू ओरिजिन ने इस योजना की पुष्टि की है। बेजोस ने एक समय में अपनी स्पेस फ्लाइट कंपनी को 'सबसे महत्वपूर्ण काम' बताया था। इस काम को पूरा करने के लिए बेजोस वर्ष 2016 से हर साल 1 अरब डॉलर अपने इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर लगा रहे हैं।