Average rating based on 2286 reviews.
इस वसंतोत्सव में नई मासिक पत्रिका साहित्यप्रीत के इस फरवरी माह के अंक में पढ़ें छह कहानियां, दर्जन भर लघुकथाएं और कविताएं, गजलें और गीत. श्री वसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के पावन अवसर पर वेबसाइट साहित्यप्रीत की नई प्रस्तुति साहित्यप्रीत की ई-पत्रिका आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है। आशा है आप सभी लेखकों/पाठकों का इसे भरपूर प्यार मिलेगा। अभी यह ई-पत्रिका पीडीएफ के रूप में दी जा रही है। साथ ही आप सबसे विनम्र आग्रह है कि इसे मैगबुक की वेबसाइट से मात्र 20 रुपए में डाउनलोड करें। आप सभी का स्नेह-आशीर्वाद बना रहा और हमारा यह प्रयास सार्थक रहा तो बहुत जल्द इस पत्रिका की हार्ड कॉपी प्रकाशित की जाएगी। समय-समय पर इस पत्रिका में प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी और लेखकों को उचित मानदेय भी दिया जाएगा। साहित्यप्रीत पत्रिका में वरिष्ठ से लेकर नवोदित लेखकों को भरपूर मंच मिलेगा इसके लिए हम कटिबð हैं। सिðेश्वर जी का आभार कि उन्होंने साहित्य संपादक के रूप में अपना सहयोग दिया। मैगबुक के समूह संपादक शंभु सुमन जी का विशेष योगदान रहा है इस मासिक पत्रिका को निकालने में। धन्यवाद! संपादक: नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’