Average rating based on 2286 reviews.
न्यूड वीडियो का हथियार और पैसे की वसूली दिल्ली पुलिस पुलिस से एक शख्स ने शिकायत की थी कि उसको एक लेडी ने कॉल कर आपत्तिजनक काम करवाया. इसके बाद एसीपी राम पांडे के नाम से कॉल आई और हमसे पैसे वसूले गए. जांच में पाया गया कि यह पूरा मामला सेक्सटार्शन का था, जिसमें अश्लीलता को हथियार बना बदनाम करने की धमकी देकर फिरौती वसूलना साइबर क्राइम का एक रूप हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 27 अक्टूबर को जिसे गिरफ्तार किया उसकी पहचान महेंद्र सिंह के रूप में की गई है. पुलिस के साइबर क्राइम की दुनिया में ‘एसीपी राम पांडे' और यूट्यूबर राहुल शर्मा नाम खासा चर्चित है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने दिल्ली के एक पीड़ित से न्यूड वीडियो को डिलीट करने के नाम पर 24 लाख वसूल लिए थे. खुद को एसीपी बताने वाले इस ब्लैकमेलर का असली नाम महेंद्र सिंह है. 36 साल का महेंद्र मथुरा के कोसीकलां के टूमौला गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से एक स्वाइप मशीन, भारतपे, एक पेन ड्राइव, 16 जीबी का मेमोरी कार्ड, I Phone12Pro मोबाइल जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने शिकायत दिया था कि उसको एक लेडी ने कॉल कर आपत्तिजनक काम कराया. इसके बाद एसीपी राम पांडे के नाम से कॉल आई. उसने खुद को पुलिसवाला बताकर धमकाते हुए न्यूड वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया और मामला रफा दफा करने के लिए पहले 8,82,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद राम पांडे ने 15 लाख रुपए और वसूले, इतना ही नहीं पैसे न देने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी. पीड़ित इतना डर गया था कि उसने किसी को भी इस बारे में नहीं बताया, फिर कई दिन बाद उसने अपने एक दोस्त से पूरी बात बताई और फिर पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और पुलिस टीम उसी के गांव के आसपास कई दिन तक रही. जांच में पता चला आरोपी ने ठगी से काफी पैसा कमाया है. वह खुद को एसीपी राम पांडे और यूट्यूबर राहुल शर्मा बताता है. इसके बाद टीम ने महेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह अपनी वोक्सवैगन कार में एक स्वाइप मशीन के साथ निकलने की तैयारी में था. बरामद चीजों में जब पेन ड्राइव को खोलकर देखा तो पाया कि उसमें उसकी रिकॉर्डिंग थी. उसने कबूल किया कि वह खुद को एसीपी राम पांडे और यूट्यूबर राहुल शर्मा के साथ अन्य के नाम से कॉल कर एफआईआर दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाता था. वह लोगों को उनके न्यूड वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूबर राहुल शर्मा से बात करने को कहता फिर वह राहुल शर्मा बनकर बात करता था. यह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले. उसकी जब्त की गई चीजों में जब पेन ड्राइव को खोलकर देखा गया तो पाया कि उसमें उसकी रिकॉर्डिंग थी. जिसके बाद उसने कबूल भी किया कि वह खुद को एसीपी राम पांडे और यूट्यूबर राहुल शर्मा (YouTuber Rahul Sharma) बताकर कॉल कर एफआईआर (FIR) दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाता था. लोग डर जाते थे, जिसके बाद न्यूड वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूबर राहुल शर्मा से बात करने को कहता था और फिर वह खुद ही राहुल शर्मा बनकर बात करता था.