
कैसी रही वापसी की यात्रा
— अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अन्य दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के ज़रिए पृथ्वी पर लौट आए हैं.
— बीते साल जून में महज़ आठ दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर गए ये दोनों एस्ट्रोनॉट नौ महीनों बाद लौट पाए हैं.
— बोइंग का जो स्टारलाइनर यान उन्हें वापस धरती पर लाने वाला था वो ख़राब हो गया था इसलिए उन्हें इतना लंबा इंतज़ार करना पड़ा.
— उन्हें आख़िरकार एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित रूप से उतारा.
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी कर ली है। नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के चार सदस्यों ने भारतीय समयानुसार बुधवार को 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड किया। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना मिशन शुरू किया था।
निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव 29 सितंबर 2024 को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे. हेग और गोरबुनोव स्पेसएक्स के ड्रैगन फ्रीडम अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष में गए थे, जिसे सितंबर से स्टेशन पर डॉक किया गया था और जो क्रू-9 को वापस लाया है. स्पलैशडाउन के बाद चालक दल ड्रैगन और उसके चालक दल को वापस लाए, इस प्रक्रिया में लगभग एक घंटा लगा. अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन से धरती पर पहुँचने में 17 घंटों का लंबा वक्त लगा. पढ़िए कैसी थी ये यात्रा और कैप्सूल के स्पलैशडाउन करने के बाद क्या-क्या हुआ?
भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में गिरा.
समंदर के सतह पर आने के बाद कंट्रोल सेंटर की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा गया, "निक, एलेक, बुच, सुनी...स्पेसएक्स की ओर से घर वापस आने का स्वागत है."
कमांडर निक हेग ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए जवाब दिया, "कैप्सूल में सभी के चेहरे पर मुस्कुराहटों से भरा है."
स्प्लैशडाउन से ठीक पहले क्या हुआ?
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वी तक आने का सफ़र लगभग 17 घंटे का था.पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय ड्रैगन कैप्सूल की रफ़्तार 17000 मील प्रति घंटा थी जिसे कुछ मिनटों के अंतराल में तेज़ी से धीमा किया गया.
इससे पहले मंगलवार को सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ दो और अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री लेग्ज़ेंडर गोर्बूनोव ने बाकी अंतरिक्ष यात्रियों से विदा लिया था.
निक हेग और गोर्बूनोव पिछले साल सितंबर में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के ज़रिए छह महीने के अंतरिक्ष मिशन पर आईएसएस पर पहुंचे थे.
2000 डिग्री का तापमान और हीट शील्ड, कितना ख़तरनाक था सफर?
जब कैप्सूल धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया तो कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हो गया था जोकि क़रीब तीन बजकर 20 मिनट पर फिर से बहाल हुआ.
वायुमंडल में प्रवेश के बाद अंतरिक्ष यान के प्लाज़्मा शील्ड का तापमान 1927 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन हीट शील्ड सवार अंतरिक्ष यात्रियों को इतनी तेज़ गर्मी से बचाने में मददगार साबित हुई.
क़रीब 3 बजकर 21 मिनट पर अंतरिक्षयान ऑटोनोमस यानी स्वचालित हो गया था, यानी अंतरिक्ष यात्री इसे नियंत्रित नहीं कर रहे थे. इस दौरान उनके सामने लगे टच स्क्रीन पर वे सारी गतिविधियों को देख पा रहे थे.
क़रीब तीन बजकर 24 मिनट पर पहले ड्रैगन कैप्सूल के दो पैराशूट खुले जिससे इसकी रफ़्तार और धीमी हो गई. इस दौरान एक ज़ोर का झटका लगा और कैप्सूल की रफ़्तार और धीमी हो गई. इसके बाद दो और पैराशूट खुले.
समंदर में उतरने के बाद क्या हुआ?
जिस समय कैप्सूल समंदर में उतरा, उसके ठीक बाद ही पानी में कैप्सूल के चारों ओर डॉल्फ़िन चक्कर लगाती हुई तैरती दिखीं.मौके पर मौजूद रिकवरी टीम फास्ट बोट्स से कैप्सूल तक पहुंची और पहले सुरक्षा का जायजा लिया और पैराशूट हटाया.
इसके बाद स्पेसएक्स का रिकवरी पोत पहुंचा, जोकि लैंडिंग साइट से दो मील ही दूर पर रुका हुआ था. जिस समय अंतरिक्ष यान की वापसी हो रही थी, आसमान पूरी तरह साफ़ नीला था.
इसके बाद रस्सियों के सहारे कैप्सूल को सुरक्षा नाव में लाया गया.
कैप्सूल का हैच खुला
इसके बाद ड्रैगन का साइड हैच खुला और सारी दुनिया अंतरिक्ष यात्रियों की झलक पाने का इंतज़ार करने लगी.अरसे बाद ये लोग पृथ्वी पर ताज़ा हवा में सांस लेने वाले हैं.
इसके बाद नासा की लाइव तस्वीरों के ज़रिए दुनिया भर में लोगों ने सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को बाहर निकलते देखा.
क्रू के कैप्सूल से निकलने से पहले एक कैमरे ने अंदर की तस्वीरें खींची. इन तस्वीरों में सभी यात्री हाथ हिला कर अभिवादन करते दिखे.क्रू-9 के कमांडर निक हेग ड्रैगन से बाहर निकलने वाले पहले यात्री थे. वो बाहर निकले, कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराए, हवा में हाथ लहराए और आगे निकल गए.
कैप्सूल से निकलने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने हाथ हिलाया
कैप्सूल से निकलने से ठीक पहले सुनीता विलियम्स और विलमोर ने कैमरे की ओर हवा में हाथ हिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की.
अंतरिक्ष में क़रीब 286 दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने धरती पर ताज़ा हवा में सांस ली.जिस समय वे कैप्सूल से बाहर आ रहे थे उनके चेहरे पर मुस्कान तैर रही थी और कैमरे की ओर देखकर वे लगातार हाथ हिला रहे थे.
क़रीब नौ महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहते हुए इन दोनों यात्रियों ने हर दिन 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखा और अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इससे तालमेल बिठाना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा.
अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत कैसी है?
नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने बताया कि 'अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत ठीक है.'उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री कुछ समय के लिए रिकवरी शिप पर रहेंगे और फिर उन्हें ह्यूस्टन ले जाया जाएगा.
उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया कहा और 'नासा की ज़रूरतों के मुताबिक खुद को ढालने' के लिए अमेरिकी अरबपति एलमस्क की कंपनी स्पेसएक्स की तारीफ़ की.हालांकि अंतरिक्ष यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद परिवार से मिलने की इजाज़त मिलेगी.
आम तौर पर इसमें एक दिन का समय लगता है.
स्टीव स्टिच ने कहा कि वे अंतरिक्ष में रहते हुए बिताए गए अपने समय के बारे में बात करेंगे और फिर छुट्टी पर चले जाएंगे.
सुनीता विलियम्स ने स्पेस में क्या कुछ किया?
— आईएसएस पर 900 घंटों की रिसर्च
— 900 घंटे का रिसर्च
— 286 दिन स्पेस में
— 150 वैज्ञानिक प्रयोग
— 17 घंटों की स्पेस स्टेशन धरती की यात्रा
नासा स्पेस ऑपरेशन मिशन डायरेक्टर्स के डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर्स जोएल मोंटालबानो ने कहा कि सुनी और बुच ने आईएसएस पर रहते हुए 900 घंटों तक रिसर्च किया और इस दौरान 150 वैज्ञानिक प्रयोग किए.
उन्होंने नासा अंतरिक्ष यात्रियों के किए गए प्रयोगों को 'देश के लिए लाभदायक' बताया और उम्मीद जताई कि इस दशक के अंत तक मंगल ग्रह पर इंसान उतारने के नासा के लक्ष्य में ये मददगार साबित होंगे.
बीबीसी साइंस एडिटर, रेबेका मोरेल के अनुसार, अधिकांश यात्रियों का अंतरिक्ष में रहने का समय आम तौर पर अधिकतम छह महीने का होता है, लेकिन सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वहां 9 महीने तक रुकना पड़ा.
कैसे बने रहे फिट
खुद को फ़िट रखने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को हर दिन चार घंटे तक व्यायाम करना पड़ता है. हालांकि शून्य गुरुत्वाकर्षण में भारहीनता की वजह से हड्डियां और मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं.
शरीर में खून का प्रवाह गुरुत्वाकर्षण की वजह से आसान होता है और अंतरिक्ष में रहते हुए इस पर भी असर पड़ता है. आंख में द्रव के इकट्ठा होने से आंख की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा अंतरिक्ष यात्रियों को रेडिएशन का भी सामना करना होता है.
इसीलिए आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य पर क़रीबी नज़र रखी जाती है.
हालांकि अंतरिक्ष में हुए अधिकांश बदलाव, धरती पर वापसी के बाद सामान्य हो जाते हैं, लेकिन इसमें कुछ समय लगता है.
ब्रिटिश एस्ट्रोनॉट टिम पीक ने कहा कि पृथ्वी पर वापसी के बाद यहां के वातावरण में ढलने में कुछ वक्त लगता है.
बीबीसी रेडियो4 के टुडे प्रोग्राम में उन्होंने कहा, "आपके शरीर को छुट्टियों जैसे अहसास मिलता है. आपका दिल, आपकी मांसपेशियां और हड्डियों को आराम मिलता है."
"आप अंतरिक्ष स्टेशन में पृथ्वी के चारों ओर शून्य गुरुत्वाकर्षण में घूम रहे होते हैं और खुद को फ़िट रखने के लिए आपको व्यायाम करना होता है. लेकिन धरती पर वापसी के बाद के दो तीन दिन बहुत कष्टकारी होते हैं."

Astronauts Sunita Williams, Butch Wilmore return to Earth after nine months
After nine months in space, Nasa astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore have returned to Earth, marking the end of their unexpectedly extended ISS mission
Nasa astronaut Sunita Williams is helped out of a SpaceX Dragon spacecraft onboard the recovery ship after she, Nasa astronaut Nick Hague, and Butch Wilmore, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov landed in the water off the coast of Tallahassee,
After spending an arduous nine months in space, Nasa astronauts Sunita 'Suni' Williams and Barry 'Butch' Wilmore have safely returned to Earth, marking the end of a prolonged and unplanned stay aboard the International Space Station (ISS).
The SpaceX Crew Dragon capsule carrying Williams, Wilmore along with astronaut Nick Hague, and Russian cosmonaut Alexander Gorbunov returned home with a gentle, on-target splashdown off Florida's Gulf Coast near Tallahassee at around 3:30 am (IST), 17 hours after undocking from the ISS.
Originally planned as a routine eight-day mission, their journey extended unexpectedly due to technical malfunctions that prevented their spacecraft from making a safe return.
Nasa officials confirmed their safe recovery shortly after touchdown, hailing their resilience and adaptability during the mission’s unexpected extension.
"Splashdown! Good mains release," astronaut Hague radioed SpaceX flight controllers in Hawthorne, California, after the four main parachutes were released from the Dragon.
"What a ride," Hague said. "I see a capsule full of grins, ear to ear."
A SpaceX recovery ship was positioned nearby to retrieve the spacecraft, allowing the crew to be assisted out of the Dragon's cabin and placed onto stretchers for initial medical evaluations. After the Dragon's side hatch was opened, the crew began emerging into the fresh air and sunlight. Williams and Wilmore were the last to exit.
Why were Williams, Wilmore stranded?
Williams, a veteran astronaut, and Wilmore, a former US Navy pilot, were part of Boeing’s Starliner mission, designed to test a new crew transport vehicle.
However, unexpected propulsion system failures and docking complications left the duo stranded, forcing Nasa and Boeing engineers to work tirelessly on a solution. While challenging, their prolonged stay in space contributed significantly to ongoing research on extended human habitation in microgravity.
The return journey
The return journey, delayed multiple times due to safety concerns, finally commenced after a meticulous assessment of the spacecraft’s systems.
The SpaceX Crew Dragon capsule carrying Williams and Wilmore successfully undocked from the ISS on March 18, and after a 17-hour journey, it re-entered Earth’s atmosphere, parachuting to a smooth landing off the coast of Florida.
What did Williams, Wilmore do during their extended mission?
During their unexpectedly prolonged stay, the astronauts continued critical research aboard the ISS, conducting experiments in:
• Plant water management
• Vegetable production systems
• Space medicine
• Robotics
• Life-support systems
They also played a crucial role in maintaining the station, assisting fellow crew members with daily operations and troubleshooting technical issues. Their experiences provided valuable insights into the challenges of long-duration missions, an essential component of Nasa’s future deep-space exploration plans.
What happens next?
Now that they have returned, the astronauts are under medical observation and recovery. Following health evaluations, they will reunite with their families, enjoying the comforts of gravity, fresh air, and home.
Here's what Sunita Williams, Butch Wilmore ate during their time in space
According to The New York Post, pizza, roast chicken, and shrimp cocktails were available to the two astronauts at ISS. However, the two had very little fresh produce to supplement their diets
Astronauts Sunita ‘Suni’ Williams and Barry ‘Butch’ Willmore have finally returned to Earth after spending almost nine months at the International Space Station (ISS). The two Nasa astronauts aboard SpaceX’s Dragon capsule splashed off the coast of Florida on Wednesday (IST).
They were part of the Crew-9 mission that went into space in June 2024 in a Boeing Starliner for a mission that was supposed to last only a week. However, technical malfunctions including unexpected propulsion system failures and docking complications delayed their return.
While everybody was anticipating a safe return for the two astronauts stuck at ISS for 288 days, concerns over what they ate during their stay had also been surfacing. Here’s all you need to know about what the two Nasa astronauts ate during their prolonged stay at ISS:
According to a report in The New York Post, pizza, roast chicken, and shrimp cocktails were available to the two astronauts at ISS. However, the two had very little fresh produce to supplement their diets. Citing a specialist, the report mentioned that Williams and Willmore have access to a variety of foods including breakfast cereals with powdered milk, and tuna, along with pizza, roast chicken, and shrimp cocktails.
It further added that the grub, which is developed at the Space Food Systems Laboratory at the Johnson Space Center in Houston, is limited when it comes to fresh fruit and vegetables, and the produce is only replenished every three months. Further, it was highlighted that fresh fruits were available to the two astronauts at first, however, they ran out of it in three months. Citing the insider, the report also stated, "There’s fresh fruit at first, but as the three months continues that goes away — and their fruits and vegetables are packaged or freeze-dried.”
The food that is available for astronauts is usually personalised to meet the daily requirements of the astronauts and is usually freeze-dried or packaged. It can be reheated using a food warmer available at the space station.
A Nasa report also suggested that nearly 3.8 pounds of food per astronaut per day is stocked at the ISS, ‘with a stockpile of additional food for any unexpected extension of missions’.
The New York Post in its report also mentioned that the food available to the astronauts, especially the meat and eggs are cooked on Earth and are only required to be reheated in space. Meanwhile, the water requirement for dehydrated soups, stews, and casseroles is fulfilled from ISS’s 530-gallon fresh water tank.