मिल गया ट्विटर का विकल्प
सोशल मीडिया में ट्विटर का एकाधिकार रहा है. वह छोटे—छोटे मैसेज और उनके सवाल—जवाब की उपयोगिता को लेकर काफी उपयोगी बना रहा. अब उसे टक्कर देने थ्रेड आ आ गया है. मेटा कंपनी ने 6 जुलाई को थ्रेड एप लॉन्च कर बता दिया कि वह ट्विटर से कितना अलग है. इसे यह एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज यूजर्स के लिए बनाया गया है. थ्रेड एप को इस्तेमाल करने का तरीका न केवल बहुत सरल है, बल्कि यह काफी कुछ ट्विटर जैसा ही है. यह कहा जा सकता है एकदम ट्विटर की तरह ही काम करने वाला मेटा का नया माइक्रोब्लॉगिंग और मैसेजिंग सहुलियत है. इसमें कई बदलावों के बावजूद इसे ट्विटर की तरह ही माना जा रहा है, जो उसका विकल्प है.
इसके आते ही यह चर्चा गर्म हो गई कि इंस्टाग्राम वाली असली Threads App कौन सी है? कारण गूगल प्ले स्टोर पर कई थ्रेड्स ऐप्स पहले से मौजूद हैं.इससे एक तरह का कंफ्यूज़ पैदा हो गया है. जल्द ही इसका समाधान भी निकल आया कि ओरिजिनल थ्रेड्स ऐप ब्लैक कलर के लोगो के साथ है. इसे iOS और एंड्रॉयड दोनों यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
मेटा के मालिक मार्क ज़करबर्ग ने दावा किया कि मेटा के नए थ्रेड्स ऐप पर पहले सात घंटों में 1 करोड़ यूज़र्स ने साइन-अप कर लिया है. दूसरी तरह तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि थ्रेड्स ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर हाल ही किए गए बदलावों से नाराज यूज़र्स को आकर्षित किया है. इसमें उसे बम्पर सफलता भी मिली है. फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई थ्रेड्स ऐप्स में से असली को पहचाना है. इसे देखकर है सही Thread ऐप को इंस्टॉल किया जाना चाहिए. जब आप प्ले स्टोर पर Threads लिख कर सर्च करेंगे तो आपको एक थ्रेड्स ऐप मिलेगा, जिसका आइकन ब्लू कलर का होगा. इसके डेवलपर का नाम threads android team है. हालांकि इस ऐप के नीचे ये लिखा हुआ है कि Threads by Instagram से इसका कोई कनेक्शन नहीं है. इसलिए डाउनलोड करते समय गलती से बचना होगा.
जबकि ओरिजिनल थ्रेड्स ऐप ब्लैक कलर के लोगो के साथ दिखेगा. इसके डेवलपर का नाम इंस्टाग्राम इंक. लिखा मिलेगा. यही असली ऐप है, जिसे डाउनलोड किया जाना चाहिए.
कैसे काम करता है Thread?
Threads एक टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है. इसे iOS और एंड्रॉयड दोनों यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स थ्रेड को डेस्कटॉप पर भी यूज़ किया जा सकता है. यह अपने यूज़र्स को 500 कैरेक्टर तक पोस्ट करने की अनुमति देता है, जबकि ट्विटर की तरह ही कई सुविधाएं शामिल हैं.
दूसरी अहम बात यह भी कि इंस्टाग्राम यूज़र्स को थ्रेड के लिए अलग से अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए बस सिर्फ थ्रेड ऐप डाउनलोड करना होगा, और अपने आप लॉगइन की सुविधा मिल जाएगी. इस पूरे प्रोसेस में आपको 2 से 5 मिनट का समय ही लगता है. थ्रेड्स पर यूज़र्स अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम के पोस्ट को थ्रेड्स पर शेयर सकते हैं. इसपर पोस्ट करते समय मीडिया, मीम, फोटो, वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं. इसपर पांच मिनट तक के लिंक, फोटो और वीडियो शामिल किए जा सकते हैं.
इस एप में आपको प्राइवेट अकाउंट या पब्लिक अकाउंट बनाने का ऑप्शन भी दिया गया है. यूजर अपने बारे में जानकारी खुद लिख सकता है. या फिर इसे भी इंस्टाग्राम से लिया जा सकता है. ऐसा करते ही इंस्टाग्राम के सारे फ्लाआर्स थ्रेड्स पर आ जाते हैं. इसी के साथ ऑप्शन उन्हें फॉलो करने या छोड़ने का भी दिखता है.
अकाउंट सेटअप लगभग ट्विटर जैसा ही है इसलिए इसे समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है. यानी कि अकाउंट में होम, सर्च, न्यू थ्रेड, नोटिफिकेशन और प्रोफाइल के ऑप्शन स्क्रीन में सबसे नीचे दिए गए हैं. एक खास बात यह है कि बिना इंस्टाग्राम अकाउंट के ट्विटर की तरह स्टैंडअलोन अकाउंट थ्रेड नहीं बनाया जा सकता है. यानी कि थ्रेड्स में अकाउंट बनाने के लिए हर हाल में इंस्टाग्राम की जरूरत होगी.
ट्विटर से अलग
अक्षर सीमा: मेटा ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि थ्रेड यूजर्स को 500 अक्षरों तक का टेक्स्ट लिख सकते हैं. जबकि ट्विटर पर अगर कोई अनवेरीफाइड यूजर है, तो उसे 280 कैरेक्टर्स का कैरेक्टर तक ही लिख सकता है. वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स के पास 25000 अक्षरों की सीमा तय की गई है.
वेरिफाइड अकाउंट: अगर किसी का अकाउंट इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड है, तो उसका ब्लू टिक थ्रेड पर भी दिखएगा. हालांकि, इसके लिए ट्विटर की तरह फिलहाल पैसे नहीं देने पड़ते हैं.
वीडियो पोस्ट: अगर किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट अनवेरीफाइड है, तो भी वह थ्रेड पर 5 मिनट तक का वीडियो पोस्ट कर सकता है, लेकिन ट्विटर में अनवेरीफाइड अकाउंट्स 20 सेकंड से ज्यादा का वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते.
हैशटैग: फिलहाल थ्रेड्स पर ना ही ट्विटर की तरह हैशटैग दिख रहे हैं और ना ही वो ट्रेंडिंग सेक्शन जो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक की जानकारी देता है। थ्रेड्स में आपको थ्रेड ड्राफ्ट सेव करने का ऑप्शन भी नहीं दिखेगा.
थ्रेड्स ऐप की जरूरत क्यों?
कम से कम शब्दों में अपनी बात रखने के मामले में ट्विटर ही अब तक सबसे पॉपुलर ऐप था। मगर, फिर इसके पेड होने के बाद काफी यूजर्स ने ट्विटर से दूरी बना ली। ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन 650 रुपए से शुरू होता है। इंस्टाग्राम इन्हीं यूजर्स को अपने नए प्लैटफॉर्म पर जोड़ना चाह रहा है।
सिर्फ यही नहीं, कोई यूजर ट्विटर पर कितने पोस्ट पढ़ सकेगा, इसकी सीमा भी तय कर दी गई है। साथ ही कंपनी ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स के ट्वीटडेक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इन्हीं सब के चलते बड़ी संख्या में लोगों का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से मोह भंग हो रहा है।