हीरोइनों की इंस्टाग्राम से भी करोड़ों में कमाई
कई हीरोइनों की कमाई फिल्में ही नहीं इंस्टाग्राम से कारोड़ों में होती है.फिल्म सेलिब्रिटीज फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. वे छुट्टियां मनाने से लेकर फिल्म के प्रमोशन, ट्रेलर लॉन्च, ब्रांड प्रमोशन तक की गतिविधियों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. लोगों को लगता हैं कि स्टार्स फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन असल कारण ये है कि वो सोशल मीडिया से करोड़ों में कमाई करते हैं. इन में प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अलिया भट्ट,श्रद्धा कपूर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 85 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देसी गर्ल किसी भी ब्रांड का सिर्फ एक पोस्ट शेयर करने के लिए 3 करोड़ के लगभग चार्ज करती हैं.
पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 1.5 करोड़ के करीब फीस वसूल करती हैं.
ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 76 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आलिया ने कम समय में कई हिट फिल्में दी हैं. अब जल्दी ही वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करते हुए नजर आएंगी यानी आने वाले समय में आलिया और बड़ी स्टार बनने वाली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के पास आने वाले प्रोजेक्ट्स भी बढ़ेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया अपने इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन के लिए 85 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार में श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आईं. फिल्म में उनकी तारीफ भी हुई. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहती, लेकिन बावजूद इसके 79 से ज्यादा फैन फॉलोइंग रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा किसी भी ब्रांड का पोस्ट शेयर करने के लिए 1 करोड़ वसूलती हैं.
इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान 10 मिलियन के करीब फैन फॉलोइंग रखती हैं. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों में कम नजर आए, लेकिन उनके पास ब्रांड्स और ऐड की कोई कमी नहीं है. इंस्टाग्राम पर किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीना 1 से 2 करोड़ के बीच चार्ज करती हैं.
तैयार हो रही है बच्चन फैमली की अगली पीढ़ी
अभिषेक—ऐश्वर्या की बेटी अराध्या की चर्चा उस के जन्म के समय से होती रही है. उस के बारे में दादा अमिताभ बच्चन ही सोशल साइट पर जानकारिया देते रहे हैं. इस कारण उन के प्रशंसकों की सूची दिनप्रतिदिन बड़ी होती जा रही है. पिछले दिनों आराध्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें अराध्या को अपने माता पिता एश्वर्या और अभिषेक के साथ पोज देते हुए दिखाई दी. सभी काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्हें देखते ही एक प्रशंसक ने लिखा, 'मेरे पसंदीदा'. इस पर पिता अभिषेक बच्चन ने भीअपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा मेरे भी.
यह तस्वीर तब ली गई थी जब ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी. इस अवसर पर दोनों ने ट्रेडीशनल वियर पहन रखा था. दोनों काफी खूबसूरत लग रही थी. दोनों ने मेकअप भी कर रखा था. कार्यक्रम से जुड़ी एक तस्वीर एक फैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे पसंदीदा.' इसपर अभिषेक बच्चन की भी इस पर नजर पड़ी और उन्होंने फैन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिख दिया, 'मेरे भी।'
आराध्या ने इस अवसर पर बेबी पिंक सलवार सूट पहन रखा था. वहीं, उनकी मां ऐश्वर्या ने ओलिव ग्रीन और ब्लैक वेलवेट से बनी ड्रेस पहन रखी थी. दोनों के चेहरे पर खिली हुई मुस्कान थी. इस कार्यक्रम में पूरे अंबानी परिवार ने भाग लिया था. इस में ईशा और आकाश अंबानी भी शामिल हुए थे.
उल्लेखनीय है कि अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते हैं. इतना ही नहीं, वह अपनी हाजिर-जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. कई बार जब उन्हें इसी ब
नीता अंबानी ने रघुपति राघव राजा राम पर डांस
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी एनएमएसीसी में सितारों का जलवा देखने को मिला. इस मौके पर देश के एक बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कैसे पीछे रहती. उन्होंने भी रघुपति राघव राजा राम पर सुंदर नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया.
वह रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक हैं. एनएमएसीसी के कार्यक्रम में जहां अंबानी परिवार की एंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया, वहीं इस में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी की भी खूब चर्चा हुई.
'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन' में नीता अंबानी रेड एंड पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में रघु पति राघव राजा राम गाने पर परफॉर्म किया. इस गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी. डांस के दौरान नीता की मोहक भावभंगिमा बेहद लुभावनी थी. एक-एक ताल पर जिस तरह से नीता परफॉर्म कर रही हैं, उसे देखकर सभी वाह! वाह! करने लगे.
कार्यक्रम में अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. राधिका ने कार्यक्रम में अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया, जबकि आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी ने भी शिरकत की. अंबानी परिवार के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारें भी शामिल हुए.
प्रियंक चोपड़ा और निक जोनास का रोमांटिक अंदाज
प्रियंका चोपड़ा की पहचान अब हॉलीवुड हीरोइन की बन चुकी है, लेकिन बौलीवुड की फिल्में भी करती हैं. जब भी कोई मौका मिलता है तो भारत आना नहीं भूलतीं. पिछले दिनों वह नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लांच कार्यक्रम में भाग लिया. अपने साथ गायक पति निक को भी साथ लाई. यहां उन्होंने निक के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोशूट करवाई और उन तस्वीरों को शेयर भी किया. इन तस्वीरों में उनके बोल्ड पोज और रोमांटिक अंदाज को देखकर उन के प्रशंसक आहें भरने लगे. तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे है.तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने जहां इस अवसर पर एली साब गाउन पहन रखा है, वहीं निक जोनास ने ब्लैक सूट पहना हुआ है. उन्होंने टी-शर्ट लेस डिटेल के साथ पहनी है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को पोज देते हुए देखा जा सकता है. पहली तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा को स्टूल पर बैठे देखा जा सकता है. निक जोनास उनके बगल में खड़े हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में प्रियंका कैमरे की ओर देखकर पोज कर रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने एक भावुक करने वाला नोट भी लिखे. प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर कई फैंस ने कमेंट किया. एक ने लिखा है, 'बहुत खूबसूरत!' एक ने लिखा है, 'आप बहुत खूबसूरत हो!' एक ने लिखा है, 'आपका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा है!' एक ने लिखा है, 'दो खूबसूरत लोग!' फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा.
उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के अनुभव के बारे में बताया. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस से निवेदन किया है कि वह सिविलाइजेशन टू नेशन म्यूजिकल सेंटर में भाग लें. इस में स्टूडियो के अलावा एक ग्रैंड थिएटर है, जिसमें 2000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी फैंस के बीच काफी फेमस हैं, प्रियंका चोपड़ा जल्द सिटाडेल नामक शो में जर आनेवाली हैं. वह इस शो को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. हाल ही में, इस शो का ट्रेलर जारी किया गया है. इसमें कई लोगों की अहम भूमिका है.
कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी का हंसल
भारतीय सिनेमा में कपूर खानदान को हिंदी सिनेमा का वैसा पहला परिवार माना जाता है, जिसने भारत की आजादी से पहले के सिनेमा से लेकर उस के बौलीवुड नामाकरण के बाद तक सिनेमा को पीढ़ी दर पीढ़ी अपना योगदान दिया है. यानी कि बौलीवुड कपूर खानदान के पृथ्वीराज कपूर, उन के तीनों बेटे राजकपूर, शशि कपूर और शम्मीकपूर हुए. इन में सिर्फ राजकपूर के तीनों बेटों में रणधीर कपूर और ऋषी कपूर को बड़ी पहचान मिली. राजीव कपूर सिर्फ एक फिल्म में दिखे फिर पर्दे के पीछे चले गए.
बौलीवुड में 'याहू! कोई जंगली कहे' गाने से धूम मचाने वाले शम्मी कपूर के बेटों के बारे में शायद ही कोई जानते हों, इसी तरह शशि कपूर के बच्चों का हुआ. उन की बेटी संजना कपूर और बेटों के नाम कोई खास फिल्म नहीं है. वे विदेशी लुक के चलते नकार दिए गए, जबकि रणधीर कपूर की दोनों बेटियां करिश्मा और करीना बौलीवुड में छा गईं. ऐसा ही ऋषी कपूर के बेटे रणवीर कपूर के साथ हुआ.
अब उस खानदान की चौथी पीढ़ी का नौजवान जहान कपूर, जो शशि कपूर का पोता है, बड़े परदे पर धमाका करने को तेयार है. उस की शुरूआत जानेमाने निर्माता—निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म फराज से हुई है. फरवरी में रीलीज इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया. ट्रेलर सामने आने के बाद से ही जहान की चर्चा शुरू हो गई.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करीना-करिश्मा और रणबीर कपूर के साथ जहान कपूर का नाम भी जुड़ गया है.जहान कपूर शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और बहू शीना कपूर के बेटे हैं. इस रिश्ते से जहान रणबीर कपूर, करिश्मा, करीना के चचेरे भाई लगते हैं.
वह अपने दादा और दादी की तरह कई सालों तक थियेटर कर अपनी रंगमंच पर लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने मकरंद देशपांडे के नाटक 'पिताजी प्लीज' पृथ्वी थियेटर में काम किया. सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.
उन की पहली फिल्म फराज सच्ची घटना से प्रेरित है, जिस में इंसानियत और आतंकवाद के बीच वैचारिक सोच के अंतर को दिखाया गया है. फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने किया है. इस फिल्म में आदित्य राव, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम साहनी जैसे कलाकार भी हैं.
सौंदर्या शर्मा को मिली साजिद की फिल्म
रियलिटी शो बिग बौस 16 की प्रतियोगी सौंदर्या शर्मा ने दर्शकों के बीच अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के साथ अपनी पहचान बनाई. उन की हर अदा पर वहीं मौजूद फिल्मकार साजिद खान की बारीक नजर थी. वह उस की सुंदरता और सेक्स अपील के साथ अभिनया क्षमता की परख में लगे थे. इसका उन्होंने न तो बिगबौस के घर में किसी को एहसास होने दिया और न ही किसी से इस बारे में कोई संकेत ही दिया.
किंतु जैसे ही सौंदर्या शो से बाहर निकली, उन्हें साजिद खान ने एक फिल्म का औफर कर दिया. खूबसूरत और ग्लैमर से भरपूर सौंदर्या के हाथ, जो फिल्म लगी है वह शो में प्रदर्शित की गई अदाओं का ही मिला इनाम समझा जा सकता है. इस बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सौंदर्या को साजिद खान की आने वाली फिल्म एक आइटम सॉन्ग के लिए संपर्क किया गया है.
साजिद खान भी फिल्म सौ प्रतिशत वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के इसी साल दिवाली पर रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि लंदन में होने वाली एक भव्य शादी है. हंसी—मजाक की चाशनी से लिपटी कौमेडी ही कहानी में दिखाई जाएगी. साथ ही इसमे रोमांस, एक्शन, कन्फ्यूजन के साथ तमाम किरदार एक-दूसरे की जासूसी करते नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ नोरा फतेही और शहनाज गिल नजर आएंगी.