देश की सबसे भव्य रामलीला
लालकिला के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला में इस साल तीन मंजिला 180 बाई 60 के विशाल मंच पर 26 सितंबर से 06 अक्टूबर तक मंचित होने वाली देश की सबसे भव्य और फिल्म नगरी के तीस से ज्यादा स्टार्स के साथ होने वाली लीला में इस वर्ष शोले फिल्म में अंग्रेजो के जमाने के जेलर बने विख्यात फिल्म स्टार असरानी नारद मुनि का किरदार निभाएंगे।
कॉन्स्टटियूशन क्लब में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया हम इस वर्ष लीला का मंचन तीन मंजिला विशाल स्टेज पर अयोध्या के राम लला की लीला का मंचन करेंगे, लीला की थीम अयोध्या के राम लला की लीला होगा, वहीं लीला कमेटी ने लीला मंचन से तीन दिन पहले से लीला स्टेज पर धार्मिक आयोजन करने का फैसला किया , इसी कड़ी में 23 सितंबर को सचखंड नानक धाम के अंतर्राष्ट्रीय संत त्रिलोचन दास का भक्ति सत्संग किया जाएगा । अर्जुन कुमार ने बताया कि तीन मंजिला स्टेज से 30 फीट उपर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का स्वरूप मॉडल देश के विख्यात कलाकारों द्वारा बनाया जायेगा। स्टेज की तीसरी मंजिल से सभी देवी देवताओं का आकाश में विचरण और पुष्प वर्षा की जाएगी। पहली और दूसरी मंजिल पर लीला का मंचन बिना एक पल रुके होगा।लीला स्टेज के बैकग्राउंड में 180 बाई 14 की विशाल एल ई डी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस बार भी बॉलिवुड के नामी एक्शन डायरेक्ट की देखरेख में विशाल क्रेनो द्वारा मैदान में पहली बार राम रावण युद्ध की आकाश मार्ग से दिखाया जाएगा तो आकाश मार्ग से हनुमान जी का समंदर पार कर के लंका में जाना, संजीवनी बूटी लाना, हनुमान जी का राम लक्ष्मण को कंधो पर बिठा कर जाने के दृश्य लेटेस्ट तकनीक से आकाश मार्ग पर दिखाए जाएंगे।
लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने बताया मशहूर फिल्म टीवी स्टार सोनू डागर इस वर्ष लीला में प्रभु श्री राम का किरदार निभाएंगे वही टीवी एक्ट्रेस शिवानी राघव सीता और जय हनुमान टीवी सीरियल में हनुमान जी का किरदार निभा चुके फिल्म एक्टर निर्भय वाधवा हनुमान का किरदार निभा रहे है , बॉलिवुड के मशहूर फिल्म लीजेंड एक्टर असरानी इस बार स्टेज पर नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे। लीला मैदान की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के लिए चार टावर बनाए जाएंगे इसके अलावा लीला के स्वय सेवक मंत्रालय के 500 वालंटियर भी शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक तैनात रहेंगे। मैदान में ड्रोन और 150 सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्तातकतथ, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, और लीला मंत्री कपिल रस्तोगी ने भी पत्रकारो के सवालों के जवाब दिए।
Narad will become the jailer of the British era in Luv Kush Ramlila
This year in the Luv Kush Ramlila organized in the historic ground of Red Fort, the grandest stage of the country to be staged from 26 September to 06 October on a huge three-storey 180 by 60 stage and with more than thirty stars of the film city, this year in Leela Noted film star Asrani, who became a jailer of the British era, will play the character of Narad Muni in the film Sholay.
In the press conference of Luv Kush Ramlila Committee held at Constitution Club, Arjun Kumar, President of Leela, while answering the questions of journalists, said that we will stage Leela this year on a three-storey huge stage. There will be a Leela of Ram Lalla of Ayodhya, while the Leela Committee decided to organize a religious event on the Leela stage three days before the staging of Leela, in this episode, devotional satsang of International Saint Trilochan Das of Sachkhand Nanak Dham will be done on 23rd September. Arjun Kumar told that the model of the grand Ram temple being built in Ayodhya, 30 feet above the three-storey stage, will be made by eminent artists of the country. From the third floor of the stage, all the deities will move in the sky and flowers will be showered. The Leela will be staged non-stop on the first and second floors. A huge 180 by 14 LED screen will be installed in the background of the Leela Stage. This time too, under the supervision of the famous action director of Bollywood, for the first time in the field, Ram Ravana will be shown in the field by the giant cranes, then Hanuman ji crosses the sea from the sky and goes to Lanka, bring Sanjeevani Booti, Hanuman ji's Ram. Scenes of Lakshman being seated on his shoulders will be shown on the sky road with the latest technology.
Leela's general secretary Subhash Goyal told that famous film TV star Sonu Dagar will play the role of Lord Shri Ram in Leela this year, while TV actress Shivani Raghav Sita and film actor Nirbhay Wadhwa, who played Hanuman ji in Jai Hanuman TV serial, will play Hanuman. Well, Bollywood's famous film legend actor Asrani will be seen on the stage this time in the role of Narad Muni. Four towers will be built for the Delhi Police in the security of Leela Maidan, besides 500 volunteers of the Ministry of Leela's volunteers will also be deployed from 6 pm to 12 pm. Drones and 150 cc TV cameras will also be installed in the ground.
Leela Committee Chairman Pawan Gupta, Senior Vice President Satya Bhushan Jain, and Leela Minister Kapil Rastogi also answered the questions of the journalists.