Average rating based on 2286 reviews.
बगैर कैश टिकट खरीदने की सुविधा इन दिनों वालेट से एप से पेमेंट का चलन जोरों पर है. उसमें पेटीएम सबसे आगे और लोकप्रिया ऐप बन चुका है. उसने नया फीचर जोड़ते हुए रेल टिकट को भी शामिल कर लिया है. Paytm ऐप से अब रेलवे की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट को भी बुक किया जा सकता है। कंपनी ने IRCTC के साथ साझेदारी में देशभर के रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा मुहैया कराई है। यात्री अब रेलवे स्टेशन पर लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन में Paytm QR Code के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे। Paytm ऐप के जरिए अब यात्री रेलवे स्टेशन से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने भारतीय रेलवे के टिकट प्रोवाइडर IRCTC के साथ साझेदारी की है। देशभर के रेलवे स्टेशन पर लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) में Paytm QR Code स्कैन करके टिकट बुक किया जा सकता है। भारतीय रेल और पेटीएम की यह साझेदारी भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यात्री अब बिना कैश के भी स्टेशन से फिजिकल टिकट ले सकेंगे। Automatic Ticket Vending Machine (ATVM) के जरिए टिकट बुक करते समय यात्री को डिजिटल पेमेंट में अब UPI का भी विकल्प मिलेगा। IRCTC ने इस सर्विस को देशभर के उन रेलवे स्टेशन के लिए रोल आउट किया है, जहां टिकट वेंडिंग मशीन लगा है। Also Read - UPI सर्विस हुई डाउन, PhonePe, Google Pay, PayTM से अटक गया लोगों का पेमेंट
Paytm के जरिए यूजर अपनी यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के अलावा सीजनल टिकट (Seasonal Ticket) को भी रिन्यू कर सकेंगे। यूजर को टिकट बुक करने के लिए UPI के अलावा, Paytm Wallet, Paytm Postpaid, Net Banking, Credit और Debit Card का भी ऑप्शन मिलेगा। यात्री इनमें से अपने पसंद का डिजिटल पेमेंट मेथड चुन सकेंगे और टिकट बुक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं यह फीचर किस तरह से काम करता है?
Paytm QR Code के जरिए इस तरह टिकट करें बुक सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन (जहां से ट्रेन लेनी हो) पर जाएं। वहां लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) पर जाएं। इसके बाद अपनी यात्रा की डिटेल्स यानी जहां से ट्रेन बोर्ड करनी है और गंतव्य स्टेशन की जानकारी दर्ज करें। फिर टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें या फिर रिचार्ज के लिए स्मार्ट कार्ड का नंबर दर्ज करें। पेमेंट ऑप्शन में Paytm का चुनाव करें। भुगतान को आसान बनाने के लिए वहां दिए गए QR कोड के ऑप्शन को चुने और अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप में जाकर स्कैन करें। फिर पेमेंट का भुगतान करके फिजिकल टिकट बुक या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं।