
इतिहास के पन्ने में दर्ज कुछ घटनाएं
13 अगस्त की तारीख पर नजर डालें तो पता चतला है कि 13 अगस्त सन 1784 को गुलाम भारत में प्रशासनिक सुधार करने के लिए पिट्स इंडिया एक्स ब्रिटिश संसद में पेश किया गया था.
वहीं सन 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल के मैदान में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था.इसके अलावा, सन 1951 में भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर-2 ने अपनी पहली उड़ान भरी थी. वहीं, 1993 में वाशिंगटन में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता हुआ था.
2004 में विश्व प्रसिद्ध ग्रीस के एथेंस में 28वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई. 2005 में श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमर की हत्या के बाद बाद इमरजेंसी लगा दी गई.
लंदन में 30वें ओलंपिक खेलों का समापन
13 अगस्त 2012 को 30वें ओलंपिक खेलों का समापन लंदन ओलंपिक पार्क स्टेडियम में हुआ. इस कार्यक्रम में 4100 कलाकारों ने हिस्सा लिया. वहीं इस समापन समारोह का निर्देशन मशहूर संगीतज्ञ किम गेविन कर रहे थे.
27 जुलाई से शुरू हुए इस कार्यक्रम की मेजबानी लंदन ने की. इन खेलों में 200 के करीब देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.इस ओलंपिक खेल में 46 गोल्ड, 29 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ अमेरिका पहले नंबर पर रहा. वहीं, 38 गोल्ड मेडल के साथ चीन दूसरे, 29 स्वर्ण के साथ ब्रिटेन तीसरे, 24 गोल्ड के साथ रूस चौथे और 13 गोल्ड मेडल के साथ दक्षिण कोरिया पांचवे पायदान पर रहा.
इस ओलंपिक में भारत को 6 मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा. जिसमें दो कुश्ती, दो शूटिंग और एक-एक बैडमिंटन और बॉक्सिंग से आए. भारत एक भी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाम नहीं रहा.
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स लंदन ओलंपिक में सबसे चर्चित चेहरा बनकर उभरे. अकेले फेल्प्स ने 4 गोल्ड और 2 रजत पदक अपने नाम किए थे. उसके साथ ही उनके नाम 22 ओलंपिक मेडल हो गए. जिसमें सबसे खास बात यह थी कि इन 22 मेडल में से 18 मेडल गोल्ड थे.
फेल्प्स के अलावा जमैका के धावक यूसेन बोल्ट ने भी धमाल मचाया. उन्होंने लंदन ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4×200 मीटर की रेस में गोल्ड हासिल किया.वहीं, लंदन ओलंपिक को अफ्रीका के आॅस्कर पिस्टोरियस के साहस की वजह से भी याद किया जाएगा. दोनों पैर न होने के बावजूद पिस्टोरियस 4×400 मीटर की रिले रेस में उतरे. हालांकि वह रेस नहीं जीत सके, लेकिन 400 मीटर की स्पर्धा में सेमीफाइनल तक पहुंचकर उन्होंने लोगों का दिल ज़रूर जीत लिया.
लंदन ओलंपिक के समापन के बाद अचानक लंदन के हवाई अड्डों पर लोगों का हजूम उमड़ पड़ा था.तकरीबन 2 लाख लोग अपने घरों को वापस लौटने के लिए जमा हो गए. लोगों की सुविधा के लिए अलग से कई काउंटर और सुरक्षा जांच की जगह बनाई गई. ताकि बाहर खड़े लोगों को ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े.
अहिल्याबाई होल्कर का निधन
अपने कुशल नेतृत्व से ब्रिटिश हुकूमत को कड़ी टक्कर देने वाली मालवा की महारानी अहिल्याबाई होल्कर का 13 अगस्त के ही के दिन सन 1775 में निधन हो गया था.कुशल तीरंदाजी और वीरता की वजह से आज भी रानी अहिल्याबाई का नाम आदर के साथ लिया जाता है.एक बार की बात है, 8 साल की अहिल्याबाई एक मंदिर में गरीब और भूखे लोगों को खाना खिला रहीं थीं. तभी मालवा के राजा मल्हार राव होल्कर की नजर उन पर पड़ी. इस छोटी सी लड़की का दयाभाव और चरित्र देखकर राजा मल्हार राव बहुत आकर्षित हुए. उन्होंने फैसला किया कि वह अपने बेटे की शादी इसी लड़की से कराएंगे.इसके बाद 1733 में 8 साल की उम्र में अहिल्याबाई की शादी खंडेराव होल्कर से हो गई.
हालांकि, सन 1754 में खंबेर के युद्ध में पति खंडेराव के मारे जाने पर वह कम उम्र में ही विधवा हो गईं. पति की मृत्यु के बाद वह सती होने जा रही थीं, लेकिन उनके ससुर ने बच्चों की परवरिश का हवाला देकर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
परेशानियां यहीं नहीं रुकीं. अहिल्याबाई के अपने उनका साथ छोड़ते गए.ससुर, बेटा और सखी की मृत्यु के बाद वह अकेली पड़ गईं. इन हालात को देखते हुए उन पर कई बार साजिश भी हुई. लेकिन हालातों से लड़कर वह एक कुशल योद्धा बन चुकी थीं.अब जंग के मैदान में रानी होल्कर अपने राज्य की रक्षा के लिए उतरीं. वह हथियारों और तलवार के साथ मैदान में सेना का प्रतिनिधित्व करतीं. हाथी पर सवार होकर महारानी अहिल्याबाई दुश्मनों पर टूट पड़तीं.
स्वदेशी विमान हिंदुस्तान ट्रेनर-2 लॉन्च
आज से 67 साल पहले 13 अगस्त के दिन भारत के पहले स्वदेशी विमान हिंदुस्तान ट्रेनर-2 को लॉन्च किया गया था. डॉ वीएम घाडगे की अगुवाई में बने एचटी-2 को सीनियर पायलट जिमी मुंशी ने उड़ाया.
हालांकि एचटी-2 लॉन्च से 17 दिन पहले ही टेस्टिंग के लिए उड़ान भर चुका था, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे 13 अगस्त के दिन आम जनता के सामने लॉन्च किया गया.
मुख्य अतिथि के तौर पर एयर वाइस मार्शल सुब्रतो मुखर्जी मौजूद थे. जैसे ही एचटी-2 ने उड़ान भरी, तो सबसे पहले मुखर्जी ने घाडगे को मुबारक़बाद दी. मुखर्जी ने पायलट को भी सबसे पहले बधाई दी.
स्वदेश निर्मित इस विमान की सफल लॉन्चिंग एक बड़ा कदम था. देशभर में इसकी तारीफ हो रही थी. कुछ ही दिनों बाद एचटी-2 में 150 एचपी का इंजन फिट कर दिया गया.इसके बाद एचएएल ने 166 एचटी-2 एयरक्राफ्ट का निर्माण किया. इन 166 एयरक्राफ्ट को 150 एयरफोर्स, 12 घाना और 4 अन्य के लिए बनाया गया. हालांकि साल 1992 में इसे रिटायर कर दिया गया.
बर्लिन की दीवार बनी
दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद बर्लिन पर चार देशों का कब्जा हो गया था. सोवियत संघ, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन. इन चारों देशों ने बर्लिन को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर उस पर शासन किया.
आज ही के दिन सन 1961 में बर्लिन में दीवार बनाने की शुरुआत हुई. असल में 1948 में वहां एक अलग देश बनाने की कोशिश की गई, जिसके बाद नाराज स्टालिन ने पश्चिमी बर्लिन के हिस्से को वेस्ट जर्मनी से काट दिया. शुरुआत में दीवार खड़ी करने की योजना बेहद गुप्त रखी गई. ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्वी जर्मनी में जाने वालों के बीच भगदड़ की स्थिति न बन जाए.
पहले लोहे की कटीली तारों से घेराबंदी का प्लान बनाया गया. यह सब बेहद खुफिया तरीके से किया जा रहा था. आधी रात के बाद कटीले तारों की घेराबंदी शुरू हो गई. जल्दबाजी में कंक्रीट के पोल खड़े कर दिए गए.कुछ ही दिनों में इन काटों के तारों की जगह कंक्रीट की दीवार का निर्माण शुरू हो गया. इसके बाद जब बर्लिन की दीवार बनकर तैयार हुई, तो इसकी लंबाई 155 किलोमीटर थी. कोल्ड वार की तरह देखी जाने वाली बर्लिन की ये दीवार 1989 में गिरा दी गई. इस दीवार के गिरने के बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए.
देश-दुनिया के इतिहास में 13 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1598 : फ्रांस के शासक हेनरी चतुर्थ ने नांत का प्रख्यात आदेश जारी किया. इस आदेश के आधार पर प्रोटेस्टेन्ट ईसाइयों को पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता दी गई.
1642 : डच खगोलशास्त्री क्रिश्चियन ह्यूगेंस ने मंगल के दक्षिणी ध्रुव की चोटी का पता लगाया.
1645 : स्वीडन और डेनमार्क ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
1784 : भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश.
1814 : दासों के व्यापार को समाप्त करने के लिए ब्रिटेन और हॉलैंड के बीच समझौता.
1892 : अमेरिकी समाचार पत्र ‘एफ्रो अमेरिकन’ का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू.
1898 : जॉर्ज डेवी के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने फिलिपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया.
1902 : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की.
1913 : इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया.
1956 : लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित.
ADVERTISEMENT
1960 : अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से स्वतंत्र हुआ.
1993 : वॉशिंगटन में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता.
1993 : थाइलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोगों की मौत.
1994 : अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति.
1999 : लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक ‘आमार मऐबेला’ (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया.
2008 : विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहां की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया.
2008 : भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) हथियार प्रणाली ‘पिनाक’ का सफल परीक्षण किया.