Average rating based on 2380 reviews.
राष्ट्रीय संख्या दिवस एक महान वैज्ञानिक की जन्म तिथि देश-दुनिया के इतिहास में 29 जून की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज है, जिनमें भारतीय वैज्ञानिक और संख्याविद् प्रशांत चंद्र महालेनोबि की जन्म तिथि भी शामिल है। इस मौके पर सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्त्व के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के वास्ते हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है। सांख्यिकी हमें बड़ी मात्रा में वैज्ञानिक, औद्योगिक या सामाजिक डेटा को आसान तरीके से समझने में मदद करती है। सांख्यिकी दिवस 100+ देशों में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2021 का विषय सतत विकास लक्ष्य है— भूख समाप्त करें, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण प्राप्त करें और सतत कृषि को बढ़ावा दें। स्वतंत्र भारत के पहले योजना आयोग के एक प्रमुख सदस्य और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता, पीसी महालनोबिस को भारत में आधुनिक सांख्यिकी का जनक माना जाता है। हम आज उनकी जयंती पर उन्हें सम्मानित करते हैं, जिसे राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हम राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सांख्यिकी, सांख्यिकीय प्रणाली और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रो. पीसी महालनोबिस के योगदान को याद करते हैं। आइए हम सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करें। आज ही आया पहला एप्पल का पहला स्मार्टफोन आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन 2007 में आज ही के दिन बाजार में आया था.हालांकि स्मार्टफोन का कंसेप्ट काफी पुराना है. इसके बारे में सबसे पहले 70 के दशक में चर्चा हुई जब किसी ऐसी मशीन के बारे में सोचा गया जो कंप्यूटर और फोन दोनो का काम कर सके. हालांकि इस कल्पना को सच्चाई में तब्दील होने में काफी समय लगा. एप्पल ने आईफोन में दूसरे स्मार्टफोनों के मुकाबले कुछ अलग और उच्च तकनीक प्रोग्राम भी डाले जिन्होंने उसे बाजार में खास जगह दिलाई. सेलुलर और वाईफाई दोनों तरह के कनेक्शन के अलावा फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए भी 3जीएस और इसके बाद आने वाले आईफोन के मॉडल काफी अच्छे माने जाते हैं. अब तक बाजार में आईफोन के 12 मॉडल आ चुके हैं। 1974: अर्जेन्टीना में पहली महिला राष्ट्रपति आज ही के दिन मारिया एस्तेला ईसाबेल मार्टिनेज़ दी पेरोन ने अर्जेन्टीना की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.उनके पति और अर्जेन्टीना के तत्कालीन राष्ट्रपति युआन पेरोन ने अपनी ज़िम्मेदारी इसलिए त्याग दी थी क्योंकि डाक्टरों ने कहा था कि उन्हें चौबीसों घंटे चिकित्सकीय निगरानी और आराम की ज़रुरत है. पूर्व कैबरे डांसर मरिया पेरोन आज ही के दिन इस दक्षिण अमरीकी राष्ट्र की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं और अपने देश के इतिहास में 43 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति भी. उनके शपथग्रहण के दो हफ्ते पहले से ही उनके पति युआन पेरोन सार्वजिन तौर पर कहीं नहीं देखे गए क्योंकि उनकी तबियत काफ़ी ख़राब बताई गई थी.माना जाता है कि अर्जेन्टीना के प्रमुख शक्तिशाली गुटों जिनमे फ़ौज और कर्मचारी संगठन ने मारिया का समर्थन किया था. 1960: बीबीसी का नया टीवी सेंटर बीबीसी के अध्यक्ष ने आज ही के दिन घोषणा की थी कि संस्था का नया टेलीविज़न केंद्र टेलीविज़न जगत की दुनिया का 'हॉलीवुड' होगा. जेराल्ड बीडल का कहना था कि 1.2 करोड़ पाउंड की लागत से तैयार किया गया टीवी सेंटर ब्रितानी व्यापार और गौरव के लिए 'बेहद अहम' होगा.पश्चिमी लंदन में स्थित इस इमारत में सात टेलीविज़न स्टूडियो थे और सबसे बड़े स्टूडियो का क्षेत्रफल 11,000 वर्ग फ़ुट था. शेफ़र्ड बुश इलाके में मौजूद बीबीसी के इस दफ़्तर के निर्माण में छह वर्ष लगे और इस परिसर में कई दफ़्तर, रेस्टॉरेंट वगैरह बनाए गए. बीबीसी के अध्यक्ष ने इस बात पर भी ज़ोर दिया था कि इस नए दफ़्तर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद पूरे ब्रिटेन में दिखाए जा रहे सस्ते अमरीकी प्रोग्रामों पर भी रोक लग सकेगी.
अन्य घटनाएं 1613: शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त। 1757: क्लाइव ने मुर्शीदाबाद में प्रवेश किया और मीर जाफर की बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब के तौर पर तख्तपोशी की। 1888: शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई। 1893: 'आंकड़ों के जादूगर' के नाम से प्रसिद्ध भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद पी.सी.महालनोबिस का जन्म हुआ 1913: यूनान सर्बिया मोंटे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गाारिया का युद्ध शुरू हुआ, जो दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से जाना जाता है। 1932: सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए। 1974: सशेल्स द्वीपसमूह को स्वतंत्रता मिली। 1997: विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चैस क्लासिक टूर्नामेंट जीता। 2004: पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति। 2005: भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता। 2007: सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए। 2013: कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई।