
क्रिकेट में सबसे कम रन और टेनिस का लंबा मैच
इतिहास के पन्ने में 24 जून का दिन को घटित कई घटनाएं दर्ज हैं। उनमें एक महत्वपूर्ण भारतीय संचार सेवा टेलेक्स सेवा की शुरूआत शुरुआत है, जबकि दो घटनाएं खेल जगत से जुड़ी हैं। आज के दिन ही क्रिकेट और टेनिस के कुछ रेकॉर्ड भी बने।
1974 में वह 24 जून का ही दिन था, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 42 रन पर सिमट गई थी। इतने बरस गुजरे पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर का यह रेकार्ड आज भी कायम है। 24 जून 2010 को विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था।
1974 : परमाणु परिक्षण पर विवाद
इसी दिन ब्रिटेन ने स्वीकार किया था की उसने अमरीका की भूमि पर एक परमाणु परिक्षण किया था। साल 1974 में ब्रिटेन की लेबर सरकार ने इसी दिन स्वीकार किया था कि उसने चंद हफ़्तों पहले अमरीकी ज़मीन पर एक परमाणु हथियार का परिक्षण किया था.
ऐसा माना गया था कि अमरीका के नेवादा में हुए इस परीक्षण में ब्रिटेन ने ऐसे परमाणु हथियार का परिक्षण किया था जिसका इस्तेमाल पनडुब्बी से छोड़ी जा सकने वाली मिसाइलों में होना प्रस्तावित था.
इस परिक्षण के कारण लेबर पार्टी के कई सदस्य नाराज़ हो गए. ऐसे ही एक लेबर सांसद फ्रैंक एलन ने इस परिक्षण को "आत्मघाती" बताया. उनके अनुसार ब्रिटेन परमाणु मिसाइलों को त्याग कर एक बहुत ही अच्छी मिसाल क़ायम कर सकता है जिससे और देश परमाणु दौड़ में शामिल होने के लिए न प्रयास करें.
पर ब्रिटेन के तत्कालीन रक्षा मंत्री रॉय मेसन ने कहा था कि परमाणु परिक्षण न करना ब्रिटेन के सामरिक हित में नहीं होगा.दुनिया का पहला परमाणु परिक्षण अमरीका ने जुलाई 16 1945 को न्यू मेक्सिको प्रांत में किया था.
साल 1958 के जेनेवा सम्मलेन के बाद से परमाणु परीक्षणों को रोकने के लिए दुनिया में कई प्रयास हुए लेकिन शीत युद्ध के कारण परमाणु परिक्षण चलते रहे.सितंबर 1996 में पांच घोषित परमाणु ताकतों अमरीका, फ़्रांस, ब्रिटेन, चीन और रूस ने सम्पूर्ण परमाणु परिक्षण प्रतिबंध समझौता या सीटीबीटी पर हस्ताक्षर किया. इस संधि की अभी तक पुष्टि होनी है.
इस संधि के अस्तित्व में आने के बाद भारत और पाकिस्तान परमाणु परिक्षण कर के दो नए परमाणु क्षमता सम्पन्न राष्ट्र बन गए.
1983 : पहली अमरीकी महिला अंतरिक्षयात्री पृथ्वी पर लौटी
अमरीका की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री सैली राइड ने अंतरिक्ष में सफल छह दिन बिताए.अमरीका की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री सैली राइड सफल छह दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर वापस लौटीं.टेनिस की एक पूर्व खिलाड़ी रहीं राइड ने 1977 में अंतरिक्ष यात्री बनने की ठानी थी जब उन्होंने नासा का एक विज्ञापन देखा था.
इस विज्ञापन केलिए 1000 महिलाओं ने और 7000 पुरुषों ने आवेदन किया था. इस यात्रा में राइड ने फ्लाईट इंजिनियर के तौर पर काम किया.
अंतरिक्ष में उनके कामों में यान से जुड़ी एक 50 फ़ुट लम्बी यांत्रिक बांह को संभालने का काम भी था. इस यांत्रिक बांह का काम बाहर घूम रहे उपग्रहों को पकड़ कर खींचना भी था ताकि उन्हें ठीक किया जा सके, ये अपने किस्म का पहला प्रयोग था.
अन्य घटनाएं इस प्रकार हैं—
1206: दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी।
1564: भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई।
1793: फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया।
1963: डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की।
1966: मुंबई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
1974: भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी। यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह टेस्ट मैच पारी और 285 रन से हारा।
1975: न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।
1980: भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन।
2010: विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला। यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच हुआ था।v